Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. पार्टी दो राज्य मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है. ये सभी जनता के बीच जाकर पार्टी के लिए वोट मांगेंगे.
बीजेपी ने 26 मार्च देर रात पश्चिम बंगाल और मध्य प्रधेश लोकसभा चुनावों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. ये 40 स्टार प्रचारक राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का नाम शामिल है.
Lok Sabha Elections 2024 | BJP releases list of leaders who would be campaigning for party candidates in the state of West Bengal. pic.twitter.com/bodT2WFibI
— ANI (@ANI) March 26, 2024
बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एमपी के सीएम मोहन यादव, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के नाम है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को भी जगह मिली है