IMD

Operation Sindoor India:ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार चला भारत का उड़ता बम! जानिए क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन और क्यों कांप गया पाकिस्तान?

Loitering Munition Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर आत्मघाती ड्रोन का प्रयोग किया.

AI Generated
Anvi Shukla

Loitering Munition Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर आतंकियों को करारा जवाब दिया है. इस अभियान में पहली बार भारतीय नौसेना ने 'लोइटरिंग म्यूनिशन' यानी आत्मघाती ड्रोन का प्रयोग किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन में थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया.

लोइटरिंग म्यूनिशन: भारत ने इस अभियान में आतंकियों के लॉन्च पैड्स को ही निशाना बनाने के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन का प्रयोग किया. यह ड्रोन आसमान में मंडराकर अपने लक्ष्य की पहचान करता है और सीधे टकराकर उसे खत्म कर देता है. यह हथियार या तो मानव नियंत्रण में होता है या फिर स्वायत्त रूप से काम करता है, जिससे लक्ष्य चयन और मिशन रोकने की क्षमता मिलती है. यह छुपे हुए या अचानक सामने आने वाले आतंकियों पर हमला करने में बेहद कारगर साबित हुआ.

बड़ी आतंकी लीडरशिप को बनाया गया टारगेट

खुफिया एजेंसियों से मिले सटीक कोऑर्डिनेट्स के आधार पर यह पूरा ऑपरेशन भारतीय सीमा के अंदर से ही अंजाम दिया गया. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के चार प्रमुख कैंप, तीन आतंकी ठिकाने और हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकाने ध्वस्त किए गए. खास बात यह रही कि सभी निशाने टॉप लीडरशिप वाले थे, जो भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे थे.

'हमले सटीक, सीमित और गैर-उकसावे वाले' – रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि, 'हमारी कार्रवाई फोकस्ड, सीमित और गैर-उकसावे वाली रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है.' यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी.