share--v1

LCA Tejas MK-1A ने आसमान में दिखाई हिंदुस्तान की ताकत, खौफ में भारत के दुश्मन

LCA Tejas MK-1A: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इंडियन एयरफोर्स के लिए लड़ाकू विमान बनाता है. गुरुवार को तेजस के अप्रगेडेड वर्जन ने आसमान में उड़ान भरी.

auth-image
India Daily Live

LCA Tejas MK-1A: आज हिंदुस्तानी आसमान में जब देश में बन रहे एलसीए तेजस मार्क-1A ने आसमान में उड़ान भरी तो भारत के दुश्मन जरूर खौफजदा हुए होंगे. इस सीरीज के पहले एयरक्राफ्ट LA5033 ने आज यानी 28 मार्च को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के केंद्र में अपनी पहली उड़ान भरी. तेजस के पुराने वर्जन में 40 सुधार करके LCA Mk-1 लड़ाकू विमान को बनाया गया है. इंडियन एयरफोर्स में इस विमान के शामिल हो जाने से भारत के दुश्मन खौफ में हैं. 

तेजस एमके-1ए विमान को HAL (Hindustan Aeronautics Limited) बना रहा है.  यह विमान  तेजस एयरक्राफ्ट LCA Mk-1 एडवांस वर्जन है. एलसीए एमके-ए में कई सारे फीचर्स से लैस है. एलसीए के मतलब है हल्के लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft). ये विमान जितने हल्के होते हैं उतने ही खतरनाक होते हैं. 

ये विमान भले ही हलके हैं. लेकिन नई टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैश है. ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) केके वेणुगोपाल  ने तेजस एमके-1ए को उड़ाया. बेंगुलुरू के आसमान में तेजस लगभग 18 मिनट तक हवा में अपना करतब दिखाता  रहा.


इंडियन एयरफोर्स के लिए तेजस मार्क-1ए के 83 विमान बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. कंपनी इन 83 विमानों को मार्च 2024 से फरवरी 2028 तक डिलीवर करेगी.

यह विमान पूरी तरह से  डिजिटल फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर है. इसका मतलब होता है कि उड़ान के दौरान इसे कम्प्यूटर के जरिए चलाया जा सकता है. पायलट जैसे-जैसे कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देगा ठीक उसी प्रकार विमान काम करेगा. फ्लाई बाय वायर एक ऐसा सिस्टम है जो लड़ाकू विमान को और अधिक संतुलित करता है.

MK-1A की खासियात

LCA Tejas MK-1A फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट एडवांस्ड, इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार, स्मार्ट मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले,  एडवांस्ड सेल्फ-प्रोटेक्शन, डिजिटल मैप जनरेटर, अपग्रेडेड रडार वॉर्निंग सिस्टम, जैमर जैसी आदि सुविधाओं से लैस है. इस लड़ाकू विमान में हवा से हवा में मिसाइल मार गिराने की छमता है.

50 हजार फीट की उड़ान भरने की क्षमता

यह फाइटर विमान पुराने लड़ाकू विमान से हल्का है. यह अधिकतम 2200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. LCA Tejas MK-1A आसमान में 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. यानी ये 50 हजार फीट ऊपर जाकर दुश्मनों पर हमला कर सकता है.    

Also Read