Bigg Boss 19

Sikkim Landslide: सिक्किम के अपर रिम्बी में भूस्खलन से तबाही, चार लोगों की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सिक्किम के पश्चिमी जिले के अपर रिम्बी क्षेत्र में गुरुवार रात भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अभी भी लापता हैं. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर दो महिलाओं को बचाया, लेकिन उनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसी हफ्ते सोमवार को भी गेयलशिंग जिले में भूस्खलन से एक महिला की मौत हुई थी. प्रशासन ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है.

Social Media
Km Jaya

Sikkim Landslide: सिक्किम के पश्चिमी जिले में गुरुवार रात एक बड़े भूस्खलन ने तबाही मचाई. पश्चिम सिक्किम के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपर रिंबी इलाके में हुए इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.

पुलिस के मुताबिक भूस्खलन की चपेट में आते ही तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ह्यूम नदी के उफान के कारण क्षेत्र तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था. इसके बावजूद बचाव दल ने पेड़ों के तनों से अस्थायी पुल तैयार किया और दो महिलाओं को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की.

इलाज के दौरान मौत

दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. हालांकि इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लापता तीन लोगों की तलाश जारी है. इससे पहले इसी हफ्ते सोमवार की रात गेयलशिंग जिले के थांगशिंग गांव में एक और भूस्खलन की घटना हुई थी. उसमें 45 वर्षीय महिला बिष्णु माया पोर्टेल की मौत हो गई थी. भूस्खलन के कारण उनका पूरा घर ध्वस्त हो गया था.

लोगों से सतर्क रहने की अपील 

लगातार भारी बारिश के चलते राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. इससे लोगों की जान-माल को भारी नुकसान हो रहा है और आवाजाही भी प्रभावित हुई है. प्रशासन ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.

सिक्किम में बारिश का दौर जारी 

जिला प्रशासन ने खतरे वाले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में मौजूद हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. सिक्किम में बारिश का दौर जारी रहने से भूस्खलन का खतरा और बढ़ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक लोग पहाड़ी ढलानों और नदी किनारे वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं.