भाजपा अध्यक्ष चुनाव में पहली बार आडवाणी और जोशी नहीं डाल पाएंगे वोट, जानिए वजह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 19 जनवरी को होने वाला है. इस चुनाव में नितिन नवीन का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, इस बार चुनाव में लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वोट नहीं डाल पाएंगे.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक इतिहास में 20 जनवरी 2026 एक अहम तारीख बनने जा रही है. इस दिन पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. 45 वर्षीय नितिन नवीन का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, भाजपा के संस्थापक नेताओं में शामिल लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस बार मतदान नहीं कर पाएंगे.
दिसंबर 2025 से कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे नितिन नवीन अब पार्टी के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन नवीन, दिवंगत नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं.
19 जनवरी को नितिन नवीन दाखिल करेंगे नामांकन
आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले नितिन नवीन को संगठनात्मक कामकाज की अच्छी समझ रखने वाला नेता माना जाता है. छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पार्टी की चुनावी सफलता में भी उनकी अहम भूमिका रही है. 19 जनवरी को वे नामांकन दाखिल करेंगे और 20 जनवरी को औपचारिक रूप से उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा होगी.
आडवाणी और जोशी क्यों नहीं कर पाएंगे मतदान?
भाजपा की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की मतदाता सूची में शामिल नहीं है. हालांकि, इसके पीछे किसी तरह की राजनीतिक अनदेखी या मतभेद नहीं बल्कि पूरी तरह से संगठनात्मक और तकनीकी कारण हैं.
पार्टी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनने के लिए संबंधित राज्य में संगठनात्मक चुनावों का पूरा होना जरूरी होता है. वर्तमान में आडवाणी और जोशी दिल्ली से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं लेकिन दिल्ली प्रदेश भाजपा में अभी संगठनात्मक चुनाव पूरे नहीं हुए हैं.
दिल्ली में चुनाव लंबित होना बना कारण
जब तक दिल्ली में मंडल, जिला और प्रदेश स्तर के संगठनात्मक चुनाव पूरे नहीं होते, तब तक वहां से राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चयन संभव नहीं है. इसी वजह से दोनों वरिष्ठ नेताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका.
गौरतलब है कि पहले लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर और मुरली मनोहर जोशी उत्तर प्रदेश के कानपुर से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हुआ करते थे. सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद वे दिल्ली से परिषद सदस्य बने थे.
चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी
भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 19 जनवरी को दोपहर 2 से 4 बजे तक नामांकन होगा. इसके बाद उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच और वापसी होगी. तो वहीं 20 जनवरी को जरूरत पड़ने पर मतदान होगा अन्यथा निर्विरोध परिणाम की घोषणा होगी.
और पढ़ें
- बंगाल से असम तक बदलेगी रेल यात्रा की तस्वीर, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी
- क्या अमेरिका के दबाव में चाबहार से पीछे हटेगा भारत? प्रतिबंधों की मार से बंदरगाह परियोजना पर हो रहा पुनर्विचार
- ईरान में बढ़ती अशांति और हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई भारतीयों की वापसी; दिल्ली में अपने परिवारों से मिले; Video