Pahadi Christmas 2024: उत्तराखंड के नैनीताल में क्रिसमस के मौके पर होटल नमः की ओर से एक सांता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली ने न सिर्फ स्थानीय संस्कृति को उजागर किया, बल्कि देश-विदेश से आए पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गई. रैली की शुरुआत होटल नमः से हुई. यह मल्लीताल और माल रोड होते हुए तल्लीताल में खत्म हुई. इस दौरान सांता क्लॉज, मशकबीन की धुन, और कुमाऊंनी के पॉपुलर डांस छोलिया के संगम ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
रैली में ईसाई और कुमाऊंनी संस्कृति का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिला. सांता क्लॉज के साथ पर्यटकों ने छोलिया नृत्य में भाग लिया और खूब झूमे.
रैली में मशकबीन की धुन आकर्षण का केंद्र रही. बता दें की मशकबीन एक यूरोपियन वाद्य यंत्र है, लेकिन इसे उत्तराखंड में लोककला का अभिन्न हिस्सा बना लिया गया है. इसमें चमड़े की थैली और चार पाइपों से बना यह यंत्र छोलिया डांस को संगीतमय और उत्साहपूर्ण बना देता है. मशकबीन और पहाड़ी गानों की धुन पर पर्यटक झूमने को मजबूर हो गए.
उत्तराखंड के नैनीताल में कुमाऊं के लोकनृत्य छोलिया पर नाचते सांता क्लॉज़. क्रिसमस पर सैलानी नैनीताल पहुंच रहे हैं और स्थानीय लोग क्रिसमस को धूमधाम से मना रहे हैं. #Uttarakhand pic.twitter.com/vaLlxF2FcK
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) December 26, 2024
कुमाऊंनी छोलिया डांस, जो आमतौर पर शादियों और उत्सवों में किया जाता है, रैली का मुख्य आकर्षण रहा. नर्तकों ने पारंपरिक परिधानों और मशकबीन की धुन पर डांस करते हुए सांस्कृतिक विरासत को जींदा कर दिया. पर्यटकों ने सांता के साथ सेल्फी लेने और गिफ्ट पाने का भी आनंद लिया. इस आयोजन में होटल के जीएम नरेश गुप्ता, अरशद, आशुतोष, बिशन, महेश, हर्षिता, उमेश, कपिल, सुनील, प्रतीक ने सक्रिय भूमिका निभाई. उनके प्रयासों ने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया.
क्रिसमस के मौके पर नैनीताल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सांता रैली जैसे आयोजनों से पर्यटकों को न सिर्फ उत्सव का आनंद मिल रहा है, बल्कि स्थानीय कुमाऊंनी संस्कृति को करीब से जानने का भी मौका मिल रहा है.