1978 के बाद कोलकाता में तीसरी बार हुई सबसे ज्यादा बारिश, IMD ने बताया कारण

Kolkata Rain: कोलकाता और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सबसे भारी बारिश दर्ज की गई. शहर में 24 घंटों में 251.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

ANI (X)
Shilpa Srivastava

Kolkata Rain: कोलकाता और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सबसे भारी बारिश दर्ज की गई. शहर में 24 घंटों में 251.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे यह 1978 के बाद से सितंबर का तीसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन बन गया. इससे पहले सिर्फ दो बार ही शहर में सितंबर में एक दिन में इतनी बारिश हुई है. 28 सितंबर, 1978 को 369.6 मिमी और 26 सितंबर, 1986 को 259.5 मिमी.

सुबह 2:30 बजे से सुबह 5 बजे के बीच सबसे तेज बारिश हुई. इस दौरान लगभग 185 मिमी बारिश हुई. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह बादल फटने (100 मिमी) के बेहद करीब था. इस मामले में, प्रति घंटे मैक्सिमम बारिश 98 मिमी रही. 

ज्यादा बारिश होने का कारण:

IMD के अनुसार, बारिश सोमवार को बने लो प्रेशर सिस्टम के चलते हुए. यह पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में आगे बढ़ा. इससे बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी आई. रडार इमेजेज में 5 से 7 किलोमीटर ऊंचे बादल दिखाई दे रहे थे, यही वजह है कि बारिश इतनी ज्यादा हुई. 

IMD ने यह भी कहा कि बुधवार के बाद यह सिस्टम कमजोर पड़ सकता है, लेकिन 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और लो प्रेशर सिस्टम बनने की उम्मीद है. यह नया सिस्टम और मजबूत हो सकता है. 27 सितंबर के आसपास, खासकर दक्षिण बंगाल के जिलों में और ज्यादा बारिश हो सकती है. 

कोलकाता के कई इलाकों में बाढ़:

भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. यहां तक कि आदिगंगा नहर के पास के इलाके में भी जलभराव हुआ, जहां आमतौर पर पानी जल्दी सूख जाता है. मौसम विभाग ने मछुआरों को भी चेतावनी जारी की है कि वो 27 सितंबर तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट पर खराब मौसम के कारण समुद्र में न जाएं.