menu-icon
India Daily
share--v1

Kisan Mahapanchayat: परेशानी से बचना है तो पढ़ लें ये रूट, महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Kisan Mahapanchayat Traffic Advisory: संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ओर से एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

auth-image
India Daily Live
delhi Traffic police

Kisan Mahapanchayat Traffic Advisory: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च को आयोजित किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस से यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से रामलीला मैदान में महापंचायत का ऐलान किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महापंचायत में पंजाब के 50 हजार किसानों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर डायवर्ट किए गए रूट के बारे में जानकारी दी है. 

ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक इन मार्गों पर गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बाराखंबा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोका रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग, चमन लाल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रेगुलेट क‍िया जाएगा. 

इन जगहों पर डायवर्ट किया जा सकता है रुट

ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 6 बजे से दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, आर/कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग, जनपथ रोड/टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए जीपीओ पर यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है.

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से की अनुरोध

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो उपर्युक्त सड़कों से बचें या उन्हें बायपास करके तथा सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करके सहयोग करें. इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त सड़कों और जंक्शनों के माध्यम से सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें. जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए अपनी यात्रा की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं.