menu-icon
India Daily

भारत के विदेश मंत्री पर खालिस्तानी चरमपंथी ने की हमले की कोशिश, लंदन की सड़क पर तिंरगे को किया तार-तार, सामने आया Video

खालिस्तानी चरमपंथियों ने गुरुवार को लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने का प्रयास किया, जब वे चैथम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार से लौट रहे थे.

Gyanendra Tiwari
भारत के विदेश मंत्री पर खालिस्तानी चरमपंथी ने की हमले की कोशिश, लंदन की सड़क पर तिंरगे को किया तार-तार, सामने आया Video
Courtesy: Social Media

Khalistani extremists  to attack on S Jaishankar: ब्रिटेन दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पर हमले की कोशिश की गई. लंदन में एक खालिस्तानी ने गुरुवार को उन पर हमले की कोशिश की. जब विदेश मंत्री अपने गाड़ी पर बैठे तो एक खालिस्तानी भारत का तिरंग लेकर आ जाता है. तिरंग को फाड़ते हुए वह भारत का अपमान करता है. @THE_SQUADR0N नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से खालिस्तानी ने उनका विरोध करते हुए भारत के तिरंगे का अपमान किया. 

सामने आया घटना का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति तेजी से जयशंकर की गाड़ी की ओर दौड़ता है और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को सामने खड़े लंदन पुलिसकर्मियों के बीच फाड़ता है. अभी तक इस पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

लंदन में खालिस्तानी समर्थक जयशंकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ये प्रदर्शनकारी भारत के तिरंगे झंडे लेकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उनके कार्यक्रमों में खलल डालने की कोशिश कर रहे थे. इस विरोध में बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय मीडिया ने इसे गंभीर घटना के रूप में उजागर किया.

आयरलैंड का भी दौरा करेंगे विदेश मंत्री 

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के आधिकारिक ब्रिटेन दौरे के दौरान हुई. लंदन के बाद वह आयरलैंड भी जाएंगे. उनका यह दौरा भारत-यूके के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित था. इसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा सहयोग और लोग-से-लोग संबंधों पर चर्चा की जा रही थी. 

ब्रिटेन के बाद विदेश मंत्री जयशंकर 6-7 मार्च को आयरलैंड यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा के दौरान वह आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मुलाकात करेंगे और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. उनकी इस यात्रा में भारतीय प्रवासियों से संवाद भी शामिल है, जो भारत के वैश्विक समुदाय से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है.