जानें भारत के किन-किन राज्यों की सीमा बांग्लादेश से लगी हुई हैं


Km Jaya
13 Jan 2026

भारत की कुल भूमि सीमा

    भारत की कुल भूमि सीमा 15,106.7 किलोमीटर लंबी है.

भारत के पड़ोसी देश

    भारत कुल 7 देशों के साथ अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है.

सीमा की कुल लंबाई

    भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा की लंबाई 4096.70 किलोमीटर है.

दुनिया की बड़ी सीमाओं में शामिल

    यह सीमा दुनिया की पांचवीं सबसे लंबी भूमि सीमा मानी जाती है.

कितने भारतीय राज्य जुड़े हैं?

    भारत के 5 राज्य बांग्लादेश की सीमा से जुड़े हुए हैं.

पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा हिस्सा

    पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश से सीमा सबसे लंबी है, जो 2217 किलोमीटर है.

असम और मेघालय की सीमा

    असम 262 किलोमीटर और मेघालय 443 किलोमीटर सीमा साझा करता है.

त्रिपुरा और मिजोरम की स्थिति

    त्रिपुरा की सीमा 856 किलोमीटर और मिजोरम की 318 किलोमीटर है.

मौजूदा हालात की चिंता

    बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण सीमावर्ती इलाकों पर नजर बढ़ गई है.

More Stories