Karur Stampede: 'ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए', तमिलनाडु CM स्टालिन ने करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की, जांच के दिए आदेश
Karur Stampede: यह घटना शनिवार शाम को हुई जब रैली के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस अफरा-तफरी में दर्जनों लोग कुचल गए. स्टालिन ने बताया कि 51 अन्य घायलों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है.
Karur Stampede: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय द्वारा संबोधित एक राजनीतिक रैली में भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. पत्रकारों से बात करते हुए स्टालिन ने कहा कि राज्य के राजनीतिक इतिहास में ऐसी त्रासदी अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा, 'अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.
हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई. भविष्य में ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए.'
भारी भीड़
यह घटना शनिवार शाम को हुई जब रैली के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस अफरा-तफरी में दर्जनों लोग कुचल गए. स्टालिन ने बताया कि 51 अन्य घायलों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है.
मुआवजा देने की घोषणा
भारी मन से उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की. उन्होंने भगदड़ के कारणों की जाँच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एक सदस्यीय न्यायिक जाँच आयोग के गठन का भी आदेश दिया.
जांच के आदेश
स्टालिन ने कहा, 'मैं राजनीतिक मकसद से कुछ नहीं कहना चाहता. जांच आयोग के माध्यम से सच्चाई सामने आने पर निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' मुख्यमंत्री शनिवार देर रात तिरुचिरापल्ली पहुंचे और सड़क मार्ग से करूर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी. उन्होंने बच्चों और महिलाओं सहित जानमाल के नुकसान को 'अपूरणीय' बताया.
'दिल दहल गए'
उन्होंने एक बयान में कहा, 'इन अमूल्य जानें जाने से हम सभी के दिल दहल गए हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं जिन्हें यह अपूरणीय क्षति हुई है. मैंने निर्देश दिया है कि इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए.'
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर एक संदेश में दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'करूर में भीड़ में फँसने के कारण लोगों की जान जाने की खबरें बेहद दुख पहुँचा रही हैं. जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार करूर सरकारी अस्पताल में तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है.'