menu-icon
India Daily

'31 मई को आ रहा हूं...', सेक्स स्कैंडल में पहली बार आया प्रज्वल रेवन्ना का बयान, काम आई दादा की धमकी?

Prajwal Revanna: कर्नाटक में हुए सेक्स स्कैंडल मामले में फरार आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का पहली बार बयान सामने आया है. उसने पार्टी और अपने लोगों से माफी मांगते हुए SIT के सामने आने को लेकर समय बताया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Prajwal Revanna
Courtesy: Social Media

Prajwal Revanna Case: चुनाव के बीच कर्नाटक से सामने आए सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना लगातार फरार है. आशंका जताई जा रही है कि वो विदेश भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही है थी कि इस बीच उसका बयान सामने आया है. उसने अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश के आरोप लगाए हैं. प्रज्वल  ने कहा कि उसे न्यायपालिका और कानून पर भरोसा है वो 31 मई को 10 बजे SIT के सामने पेश हो जाऊंगा.

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप है. इसमें 22 साल से 61 साल तक की महिलाएं शामिल हैं. अब तक दर्ज हुई शिकायतों के अनुसार, करीब 12 महिलाओं से जबरदस्ती संबंध बनाए यानी उनका रेप किया गया. मामले में अभी SIT जांच कर रही है.

प्रज्वल रेवन्ना ने क्या कहा?

वीडियो जारी कर प्रज्वल रेवन्ना कहा कि मैं 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होऊंगा. 26 अप्रैल को जब चुनाव हुए थे, तब मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था और न ही कोई एसआईटी बनी थी. मेरी विदेश यात्रा पहले से तय थी. मुझे आरोपों के बारे में तब पता चला जब मैं अपनी यात्रा पर था.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और कई नेताओं ने मेरे खिलाफ बात करना शुरू कर दिया. मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची गई. शुक्रवार 31 मई को सुबह 10 बजे मैं एसआईटी के सामने पेश होऊंगा और जांच से जुड़ी सभी जानकारी दूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है.

दादा ने लगाई थी फटकार

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा का बयान सामने आया था. उन्होंने जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने जांच का सामना करने को कहा था. देवगौड़ा ने कहा था कि पोता को दोषी पाया जाए तो उसे सख्त सजा दी जाए. बस एक चीज कर सकता हूं कि प्रज्वल को सख्त चेतावनी देकर वापस आने और पुलिस को सरेंडर करने के लिए कहू रहा हूं. उसे खुद को कानूनी प्रक्रिया के हवाले कर देना चाहिए. इस मामले की जांच परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी.