menu-icon
India Daily

सावरकर की नेमप्लेट और भगवा झंडा लगाने पर भड़की कर्नाटक सरकार, BJP सांसद समेत 21 पर एफआईआर

Karnataka Govt Action on Savarkar Nameplate: कर्नाटक की कन्नड़ जिला पुलिस ने विनायक सावरकर की नेम प्लेट और भगवा झंडे को हटा दिया गया है. साध ही पुलिस ने इस मामले में अपना बयान भी जारी किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnataka govt, Savarkar nameplate, BJP

Karnataka Govt Action on Savarkar Nameplate: लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां कन्नड़ जिला के भटकल में टेंगिनगुंडी बंदरगाह क्षेत्र में विनायक दामोदर सावरकर की नेमप्लेट लगाने और हनुमान ध्वज (भगवा ध्वज) फहराने पर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े और पार्टी के पूर्व विधायक सुनील नाइक समेत 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद अनंत कुमार हेगड़े और सुनील नाइक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पंचायत की इजाजत के बिना सोमवार 4 मार्च को विनायक सावरकर की नेमप्लेट लगा दी और हनुमान ध्वज (भगवा ध्वज) फहरा दिया. इसकी जानकारी हो पर सरकारी अमला सक्रिय हो गया, जिसके बाद मुकदमे की कार्रवाई की गई है.

जनवरी पर भी हुआ था इसी तरह का मामला

रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जनवरी 2024 में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच इसी तरह का विवाद हुआ था, जब टेंगिनागुंडी समुद्र तट के पास वीडी सावरकर की नेमप्लेट और भगवा झंडा हटा दिया गया था. स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार नेमप्लेट और भगवा ध्वज हटा दिया गया, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली थी. हालांकि इस मामले में अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.