जेपी नड्डा, अमित शाह समेत BJP के ये नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें किसे मिला निमंत्रण
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है.
नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को मिलने लगा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है.
जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
VHP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भारत के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह और भारत के गृह मंत्री एवं जिनका राम मंदिर की वर्तमान स्थिति लाने में महत्वपूर्ण योगदान है अमित शाह को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा. जगत प्रकाश नड्डा जी ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वह आएंगे. अमित शाह और राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने व दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करेंगे. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और RSS के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल मौजूद रहे."
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिला निमंत्रण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र दिया. निमंत्रण पत्र देने को लेकर VHP ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र सौंपा गया. उन्होंने इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और कहा कि वो अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगी. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान धनखड़ ने कहा कि वह अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम जाएंगे और अपनी यात्रा के बारे में जल्द ही जानकारी साझा करेंगे.