जोधपुर की 50 साल की एक महिला 2 दिन से लापता थी. महिला का अब शव 6 टुकड़ों में कटा मिला है. पीड़िता के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की प्रारंभिक जांच से पुलिस को जोधपुर में आरोपी के घर तक पहुंचने में मदद मिली.
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान अनीता चौधरी के रूप में की गई है, जिसकी हत्या उसके एक पुराने पारिवारिक मित्र ने की थी. जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली चौधरी दोपहर करीब 2:30 बजे ब्यूटी पार्लर बंद करके घर लौटीं. दोपहर का खाना खाने के बाद वो दोबारा घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी.
एक दिन बाद उनके पति मनमोहन चौधरी (56) ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से पुलिस को पास के इलाके में गुल मोहम्मद नाम के व्यक्ति के घर का पता चला. पुलिस ने जब जांच पड़ताल तेज की तो पता चला कि आरोपी महिला का दोस्त था.
पुलिस ने बताया कि मृतका अनीता चौधरी, आरोपी गुल मोहम्मद को अपना भाई मानती थी. पुलिस ने मोहम्मद की पत्नी से पूछताछ की, जिसने कथित तौर पर खुलासा किया कि अनीता चौधरी का शव उसके घर के पीछे दफनाया गया था.
पुलिस ने जब खुदाई कराई, तो अनीता चौधरी की लाश छह टुकड़ों में बरामद की गई. शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद फिलहाल लापता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले ही हत्या की साजिश रच ली थी और उसने अपने घर के पीछे वारदात से तीन दिन पहले ही गड्ढा खुदवाया था. आरोपी गुलामुद्दीन एक दुकान चलाता था, जो अनीता चौधरी के ब्यूटी पार्लर के सामने था.
जांच पड़ताल में सामने आया कि अनीता चौधरी के पति की ओर से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद जब पुलिस पड़ताल कर रही थी,तब पता चला कि वो दोपहर करीब तीन बजे टैक्सी लेकर गंगाना इलाके की ओर से गई थी.
पुलिस ने जब टैक्सी के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने वो जगह बताई, जहां उसने अनीता को छोड़ा था. जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी गयामुद्दी का घर था. फिर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी फरार है. जब उसकी पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने सारी कहानी बयां कर दी.