menu-icon
India Daily

स्कॉर्पियो सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हवा में 20 फीट उछल गई कार, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

जोधपुर -जैसलमेर हाईवे सोमवार 3 मार्च को एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

garima
Edited By: Garima Singh
स्कॉर्पियो सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हवा में 20 फीट उछल गई कार, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
Courtesy: x

Jodhpur Accident News: जोधपुर -जैसलमेर हाईवे सोमवार 3 मार्च को एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने KIA कार को पीठ से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि KIA कार सड़क पर उछलकर करीब 20 फीट दूर डिवाइडर से जा टकराई.

सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरे हादसे को देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने सफेद रंग की KIA को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार हवा में उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरी. सीसीटीवी वीडियो में दोनों वाहनों के बीच टक्कर के साथ कार को उछलते हुए भी देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगे चलकर ये स्कॉर्पियो कार भी पलट गई.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इसके साथ पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

जोधपुर -जैसलमेर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा 

जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो कार में बैठे लोग पोकरण की तरफ जा रहे थे, वहीं KIA कार सवार पति-पत्नी देचू से जोधपुर की तरफ जा रहे थे. जोधपुर- जैसलमेर मेगा हाईवे अनोप सिंह नगर के पास ये सड़क हादसा हुआ.