Jammu-Kashmir Tragedy: शादी की खुशियां मातम में बदली, समारोह के दौरान अचानक ढह गया घर; 22 लोग घायल

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक शादी का घर मातम में बदल गया. शादी समारोह के दौरान अचानक घर ढह गया, जिसमें 22 लोग घायल हो गए.

X
Princy Sharma

Jammu-Kashmir Tragedy: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक शादी का घर मातम में बदल गया. शादी समारोह के दौरान अचानक घर ढह गया, जिसमें 22 लोग घायल हो गए. यह घटना धनी धार गांव में मोहम्मद अड्रेस के घर पर हुई, जो शादी समारोह की मेजबानी कर रहे थे.

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक और भयानक रूप से इमारत ढह गई, जिससे वहां मौजूद लोग अफरा-तफरी और दहशत में आ गए. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनमें से कई को टक्कर लगने के कारण गंभीर चोटें आई हैं.

डॉक्टर ने दिया घायल व्यक्ति का हेल्थ अपडेट

जीएमसीएच के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जावेद चौधरी ने मीडिया को बताया, 'शादी समारोह के दौरान दीवार गिरने से करीब 22 लोग घायल हो गए. हम उनका इलाज कर रहे हैं...उनमें से दो की हालत गंभीर है, बाकी की हालत स्थिर है.' अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अधिकारी फिलहाल इमारत ढहने के कारणों की जांच कर रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

दो घायल व्यक्ति को GMCH जम्मू किया रेफर

सभी 22 घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज एसोसिएटेड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. जीएमसीएच राजौरी के उप चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की. वहीं, गंभीर हालत में घायलों में से दो को एडवांस्ड मेडिकल ट्रीटमेंट देखभाल के लिए जीएमसीएच जम्मू रेफर किया गया है.