जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी में स्थित विश्व प्रसिद्ध डल झील में शुक्रवार (2 मई) की शाम एक दुखद हादसा हुआ. जहां तेज हवाओं के कारण एक शिकारा पलट गया, जिससे कई लोग झील में फंस गए. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग मदद के लिए चिल्लाते और संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (2 मई) की शाम के समय डल झील में सैलानियों और स्थानीय लोगों से भरा एक शिकारा तेज हवाओं की चपेट में आ गया.वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि शिकारा अचानक डगमगाने लगा और पलक झपकते ही पलट गया.हालांकि, नाव में कितने लोग शिकार थे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
VIDEO: तेज हवाओं ने बिगाड़ा बैलेंस, बीच डल झील में पलटी नाव...रेस्क्यू में जुटे लोग#viralvideo
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 2, 2025
#JammuandKashmir
#Srinagar #DalLake pic.twitter.com/yqbXqCbrEN
हादसे का भयावह मंजर
इस दौरान झील में फंसे लोग जान बचाने के लिए चीख रहे थे, जबकि आसपास के लोग और बचाव दल उनकी मदद के लिए दौड़े. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज हवाओं ने स्थिति को और खतरनाक बना दिया, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आईं.
जानें वायरल वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
बता दें कि, श्रीनगर के डल झील में हुए हादसे के बाद का एक 17 सेकंड का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि झील के पास लगे रेलिंग के पास काफी सारे लोग खड़े हैं. जहां पर काफी तेज हवाएं चल रही हैं, इस दौरान वहां मौजूद कई लोग अपने फोन से घटना का वीडियो रिकार्ड करते नजर आ रहे हैं. जबकि, दूसरी ओर झील में पलटा शिकारा दिख रहा है. जहां पर आधा दर्जन लोग पानी में नजर आ रहे हैं. इस दौरान लोग स्थानीय लोगों से अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.