'BJP चाहे या न चाहे, जम्मू-कश्मीर को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा...,' राहुल गांधी ने चुनाव से पहले कर दिया ऐलान
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में भाजपा और RSS के लोग नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. वे देश को बांटने का काम कर रहे हैं. हम इसे जोड़ेंगे. 1947 में हमने राजाओं को हटा कर लोकतांत्रिक सरकार बनाई.'

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने आज रामबन में चुनावी रैली की. इसके बाद दूसरी रैली अनंतनाग में करेंगे.रामबन में राहुल ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया.
राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य का दर्जा छीन लिया गया है. केंद्र शासित प्रदेश को पहले राज्य बनाया गया. एक राज्य को खत्म कर दिया गया. मोदी जी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रहे हैं. जम्मू कश्मीर का जो स्टेटहुड छीना गया इसे हम वापस देंगे. क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति और सब कुछ आपसे छीना जा रहा है'.
'जम्मू-कश्मीर को बनाएंगे पूर्ण राज्य, देंगे विशेष दर्जा..'
राहुल ने कहा, 'स्टेट को बांट कर दो स्टेट बनाए गए. तेलंगाना बना, छत्तीसगढ़ बना, झारखंड बना. पहली बार राज्य को यूनियन टेरिटरी बनाया गया. भारत में पहले ये काम कभी नहीं किया गया. जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड वापस दिलाना है. हमारा पहला कदम यही होगा. हम चाहते थे कि चुनाव से पहले स्टेटहुड मिले और इसके बाद चुनाव हो. बीजेपी यह नहीं चाहती है, वह चाहती है पहले चुनाव हो'. आगे राहुल ने कहा, '1947 में हमने राजाओं को हटा कर लोकतांत्रिक सरकार बनाई. हमने देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में जो राजा बनकर बैठे हैं, उनका नाम एलजी (मनोज सिन्हा) हैं.'
जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब है?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 फेज में होने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों का नाम तय किया है. इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया और प्रियंका गांधी नाम भी शामिल है.
Also Read
- Rajasthan Paper Leak Case: 'पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गिरफ्तार किया जाए', राजस्थान के IPS ने क्यों की ये डिमांड?
- Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग की थी फायरिंग, अब जेल में शूटरों का जीना मुहाल!
- कांग्रेस के साथ, विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया का हाथ! तय हो गया सियासी दंगल में किसे चित करने की है तैयारी