बदल गया CISF का इतिहास, 54 साल में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
IPS Nina Singh: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली बार इसकी महानिदेशक यानी की डायरेक्टर जनरल किसी महिला को नियुक्त किया गया है.
IPS Nina Singh: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली बार इसकी महानिदेशक यानी की डायरेक्टर जनरल किसी महिला को नियुक्त किया गया है.
साल 1969 में गठित हुई सीआईएसएफ की कमान अभी तक पुरुष अधिकारियों थी. यानी 54 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला अधिकारी को CISF की कमान सौंपी गई है. नीना सिंह राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. वो 31 जुलाई 2024 को रिटार्यड होने वाली है. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अब वो रिटार्यड होने तक CISF की चीफ रहेंगी.
JNU से की है पढ़ाई
पटना विश्वविद्यालय के पटना महिला कॉलेज से पढ़ाई करने वाली नीना सिंह मूल रूप से भी पटना की ही रहने वाली हैं. उन्होंने आगे की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू (JNU) से की. नीना सिंह 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. साल 2021 से नीना सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर अपनी सेवाएं दे रही थीं.
राजस्थान की पहली महिला डीजी
राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह साल साल 2020 में राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव बनीं. उनके नाम राजस्थान में कई उपलब्धि दर्ज है. उनको साल 2021 में प्रदेश का डीजी बनाया गया. वो इस पर नियुक्त होने वाली राजस्थान की पहली महिला अधिकारी भी हैं. नीना सिंह प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, अति उत्कृष्ट सेवा पदक और पुलिस मेडल से सम्मानित हो चुकी है.
CBI में भी दे चुकी हैं सेवाएं
नीना सिंह साल 2013 से 2018 तक सीबीआी में संयुक्त निदेशक तक अपनी सेवाएं दी. उन्होंने इस दौरान बैंक फ्रॉड, भ्रष्टाचार समेत कई हाई प्रोफाइल केसों पर भी काम किया. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार नीना सिंह ने जिया खान सुसाइड केस, नीरव मोदी पीएनबी घोटाला, शीना बोरा हत्याकांड मामलों में भी जांच टीम का हिस्सा रहीं है.