menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ में हुआ विभागों का बटवारा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह तो ओपी को मिला वित्त मंत्रालय

Chhattisgarh Cabinet Portfolio: हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Chhattisgarh Cabinet Portfolio

हाइलाइट्स

  • आगामी लोकसभा को देखते हुए निर्णय
  • सभी 12 मंत्रियों को मिले मंत्रालय

Chhattisgarh Cabinet Portfolio: हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए हैं. जहां मुख्यमंत्री ने अपने पास प्रशासन के साथ ही खनिज साधन, ऊर्ज, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी) और परिवहन विभाग को अपने पास रखा है. वहीं गृह मंत्रालय डिप्टी सीएम विजय शर्मा को मिला है.

आगामी लोकसभा को देखते हुए निर्णय

आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभागों का बटवारा कर दिया है. देव की सरकार में उनको लेकर कुल 12 मंत्री हैं. सभी को कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. 

सभी 12 मंत्रियों को मिले मंत्रालय

1. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय - सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन मंत्रालय.

2. डिप्टी सीएम अरुण साव - लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन विभाग.

3. डिप्टी सीएम विजय शर्मा - गृह और जेल, पंचायत और ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय.

4. बृजमोहन अग्रवाल - स्कूल शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय.

5. ओपी चौधरी - वित्त, वाणिज्य कर, आवास और पर्यावरण, योजना आर्थिक और संख्याकी मंत्रालय.

6. रामविचार नेताम - आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्रालय.

7. दयालदास बघेल - खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय.

8. केदार कश्यप - वन, जल संसाधन, कौशल विकास प्राधिकरण मंत्रालय.

9. लखनलाल देवांगन - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय.

10. श्यामबिहारी जायसवाल - लोक स्वास्थ्य और परिवहन कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विकास और सहकारिता विभाग.

11. लक्ष्मी राजवाड़े - महिला एवं बाल विकास विभाग.

12. टंक राम वर्मा - खेल, राज्य और आपदा प्रबंधन विभाग.