menu-icon
India Daily

क्या LAC पर फिर दादागिरी कर रहा चीन? मीडिया रिपोर्ट्स पर भारतीय सेना ने दी प्रतिक्रिया

मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि चीनी सेना ने एक बार फिर से भारतीय सेना के साथ गतिरोध करना शुरू कर दिया है. अब भारतीय सेना ने इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India China Army LAC

भारतीय सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आई है. दोनों देशों के बीच यह सहमति 21 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद से पूर्वी लद्दाख में चार साल से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.

सेना ने किया मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन

सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में स्पष्ट किया कि देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों से डिसइंगेजमेंट पूरी हो चुकी है और दोनों देशों के बीच बनी सहमति के तहत प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. सेना ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया, जिनमें किसी प्रकार की रुकावट या अवरोध की अफवाहें फैलाने का दावा किया गया था.

LAC पर कोई अड़चन नहीं
भारतीय सेना ने लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने 21 अक्टूबर को भारत और चीन के बीच बनी सहमति के बाद सेना की वापसी में अड़चनें आने की अफवाहें फैलाई हैं. लेकिन सच यह है कि देपसांग और डेमचोक से सेना की वापसी पूरी हो चुकी है. 21 अक्टूबर को जो समझौता हुआ था, उसे पूरी तरह से लागू किया जा रहा है. इसमें पुरानी गश्तों की शुरुआत भी शामिल है, और इस प्रक्रिया में न तो भारत और न ही चीन की तरफ से कोई रुकावट आई है.'

बिना तथ्यों के ऐसी संवेदनशील खबरें प्रकाशित न करें
इसके साथ ही सरकार ने मीडिया से अपील की है कि वे ऐसी संवेदनशील खबरें प्रकाशित करने से पहले उनकी पुष्टि कर लें. सरकार ने चेतावनी दी है कि बिना तथ्यों के ऐसी खबरें प्रकाशित करना गलतफहमी पैदा कर सकता है. सरकार का कहना है कि कुछ मीडिया हाउस बिना सही जानकारी के खबरें फैला रहे हैं, जो स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत करती हैं.यह डिसइंगेजमेंट समझौता भारत और चीन के बीच तनाव को कम करने के लिए एक अहम कदम है,और दोनों देशों के बीच संवाद के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है.