भारतीय सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आई है. दोनों देशों के बीच यह सहमति 21 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद से पूर्वी लद्दाख में चार साल से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
सेना ने किया मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन
LAC पर कोई अड़चन नहीं
भारतीय सेना ने लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने 21 अक्टूबर को भारत और चीन के बीच बनी सहमति के बाद सेना की वापसी में अड़चनें आने की अफवाहें फैलाई हैं. लेकिन सच यह है कि देपसांग और डेमचोक से सेना की वापसी पूरी हो चुकी है. 21 अक्टूबर को जो समझौता हुआ था, उसे पूरी तरह से लागू किया जा रहा है. इसमें पुरानी गश्तों की शुरुआत भी शामिल है, और इस प्रक्रिया में न तो भारत और न ही चीन की तरफ से कोई रुकावट आई है.'
Certain Media Articles on 06-07 November 2024 have speculated about roadblocks/objections in the disengagement process consequent to the consensus between the Indian and Chinese sides on 21 October 24. It is unambiguously stated that the disengagement at Depsang and Demchok has… pic.twitter.com/SHxT8Mvmf2
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) November 7, 2024
बिना तथ्यों के ऐसी संवेदनशील खबरें प्रकाशित न करें
इसके साथ ही सरकार ने मीडिया से अपील की है कि वे ऐसी संवेदनशील खबरें प्रकाशित करने से पहले उनकी पुष्टि कर लें. सरकार ने चेतावनी दी है कि बिना तथ्यों के ऐसी खबरें प्रकाशित करना गलतफहमी पैदा कर सकता है. सरकार का कहना है कि कुछ मीडिया हाउस बिना सही जानकारी के खबरें फैला रहे हैं, जो स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत करती हैं.यह डिसइंगेजमेंट समझौता भारत और चीन के बीच तनाव को कम करने के लिए एक अहम कदम है,और दोनों देशों के बीच संवाद के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है.