menu-icon
India Daily

आज का मौसम: उत्तर भारत में शीत लहर का अटैक, दक्षिण भारत में बारिश का कहर, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने हालात बिगाड़ दिए हैं, जबकि दक्षिण भारत में लगातार बारिश जारी है. दिल्ली, यूपी, बिहार में तापमान गिर रहा है और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
file photo india daily
Courtesy: social media

देश का मौसम इस समय दो हिस्सों में बंटा दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है, तो दक्षिण भारत भारी बारिश से जूझ रहा है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने ठिठुरन और बढ़ा दी है.

दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. आइए जानते हैं कि आज देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, सुबह और शाम ठंड तेज महसूस होगी और तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की ठंडक बढ़ने से लोगों को सुबह-सुबह घर से निकलते समय अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर जारी है और सुबह के समय ठंड काफी ज्यादा महसूस की जा रही है. प्रयागराज में सीजन का पहला कोहरा दिखा, जिससे विजन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रह सकती है. वहीं लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बिहार के मौसम का हाल

मंगलवार को बिहार में भी तापमान में तेजी से गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. सुबह के समय कई जिलों में शीतलहर का असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में ठंड का यही दौर जारी रहेगा. तापमान में गिरावट के चलते लोग सुबह-सुबह घरों से देर से निकल रहे हैं और बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी है.

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पहाड़ों में ठंड चरम पर है. आईएमडी के मुताबिक, 18 नवंबर को इन क्षेत्रों में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी जा सकती है. बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है.

दक्षिण भारत में बारिश का कहर

उत्तर भारत जहां ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश परेशानी बढ़ा रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने तापमान को भी सामान्य से नीचे ला दिया है. कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण जलभराव और यातायात प्रभावित होने की खबरें सामने आई हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.