India-Pakistan Conflict: India-Pakistan Conflict: 'ये पाकिस्तान की पुरानी आदत', अफगानिस्तान वॉर के पीछे हाथ बताने पर भारत ने खोली दुनिया के सामने पोल

India-Pakistan Conflict: दरअसल, तालिबान के प्रॉक्सी वार से बिलबिलाए पाकिस्तान ने अब इन हमलों के पीछे अपने पड़ोसी मुल्क भारत का हाथ होने की बात कह दी. पाकिस्तान के इन आरोपों पर विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.

X
Kanhaiya Kumar Jha

India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर जारी तनाव में पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है. तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना की छक्के छुड़ा दिए हैं, जिससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. इस बीच पाकिस्तान ने अफगानी सीमा पर जारी हिंसा की लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया, जिसपर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और कहा कि ये उसकी पुरानी आदत है. 

दरअसल, तालिबान के प्रॉक्सी वार से बिलबिलाए पाकिस्तान ने अब इन हमलों के पीछे अपने पड़ोसी मुल्क भारत का हाथ होने की बात कह दी. पाकिस्तान के इन आरोपों पर विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये उसकी आंतरिक विफलताओं को पड़ोसी देशों पर थोपने की पुरानी प्रथा का हिस्सा है।

आतंकवादी संगठनों को समर्थन और पनाह देने का पाकिस्तान का रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगजाहिर है

गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को समर्थन और पनाह देने का पाकिस्तान का रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगजाहिर है। जायसवाल ने कहा कि तीन बातें स्पष्ट हैं। पहली पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है। दूसरी, अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। तीसरी, पाकिस्तान इस बात से नाराज़ है कि अफ़ग़ानिस्तान उसके अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए नई दिल्ली के निरंतर समर्थन को दोहराया। 

एक हफ़्ते में दो बार झड़प, दर्जनों लोग हताहत

गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एक हफ़्ते में दो बार झड़पें हुई. अफ़ग़ान अफगान बलों द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र पर जवाबी हमले शुरू करने के बाद हिंसा और तेज़ हो गई, जिसमें सैनिकों और नागरिकों सहित दर्जनों लोग हताहत हुए. पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के लड़ाकों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है, हालांकि काबुल इन आरोपों को खारिज करता रहा है।