‘मोदी-पुतिन के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई’, NATO चीफ के दावे को भारत ने किया खारिज
India NATO dispute: भारत ने NATO महासचिव मार्क रुट्टे के उस बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की थी. विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे "तथ्यों से परे और निराधार" बताया है.
India NATO dispute: विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हमने NATO महासचिव के उस बयान को देखा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच कथित बातचीत का जिक्र किया गया है. यह दावा पूरी तरह गलत और निराधार है. इस तरह की कोई बातचीत कभी नहीं हुई.
मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के शीर्ष नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर अधिक जिम्मेदारी और सटीकता से बयान देना चाहिए. MEA ने यह भी स्पष्ट किया कि speculative (अनुमान आधारित) या लापरवाही भरे बयान, जो प्रधानमंत्री की मुलाकातों और संवाद को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं, अस्वीकार्य हैं.
NATO प्रमुख का दावा
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान CNN से बातचीत में मार्क रुट्टे ने कहा था कि “दिल्ली लगातार मास्को से बातचीत कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से रूस की यूक्रेन रणनीति पर सवाल किए हैं.” रुट्टे ने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ पर चिंता जताई थी, क्योंकि इनसे भारत और रूस दोनों प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि “भारत पर ट्रंप के टैरिफ का गहरा असर पड़ा है और इसका प्रभाव रूस पर भी देखने को मिल रहा है.”
भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50% तक आयात शुल्क बढ़ा दिया है. वाशिंगटन का कहना है कि यह कदम रूस पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि भारत रूसी कच्चा तेल बड़ी मात्रा में खरीद रहा है. वहीं, भारत ने इस फैसले को “अनुचित और अन्यायपूर्ण” बताया है.
हालांकि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ घटाने को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन विवाद अभी सुलझा नहीं है. विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि भारत की ऊर्जा नीति हमेशा राष्ट्रीय हित से जुड़ी रही है. MEA ने कहा, “भारत का तेल आयात हमारी जनता को सस्ती और भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होता है. हम राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे.”
और पढ़ें
- मरीन वन में ट्रंप ने मेलानिया की ओर गुस्से में उठाई उंगली, पत्नी को नहीं आया रास, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
- ट्रंप के टैरिफ अटैक के बीच जल्द होगा भारत-अमेरिका व्यापार समझौता, डेलिगेशन के यूएस दौरे के बाद केंद्र का बयान
- PM Modi-Putin Talks: अमेरिकी टैरिफ से भारत बैकफुट पर! PM मोदी ने पुतिन से की रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात, नाटो प्रमुख का बड़ा दावा