menu-icon
India Daily

इंडिया डेली 24×7 से जुड़ने का सुनहरा मौका, जरूरत है जुनूनी और अनुभवी पत्रकारों की

इंडिया डेली 24×7 अपनी बेबाक पत्रकारिता और तेज विस्तार के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पहुंच बढ़ा रहा है. चैनल अब कनेक्टेड टीवी पर उपलब्ध है और विभिन्न राज्यों में मीडिया पेशेवरों की भर्ती कर रहा है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
vacancy india daily
Courtesy: social media

नया अवतार, तूफ़ानी वार- इन्हीं शब्दों के साथ इंडिया डेली 24×7 आज की तेज रफ्तार मीडिया की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है.

कड़क तेवर, बेबाक पत्रकारिता और कुछ नया कर दिखाने का जज्बा इस न्यूज चैनल की सबसे बड़ी ताकत है. मजबूत और प्रोफेशनल टीम के दम पर इंडिया डेली 24×7 लगातार आगे बढ़ रहा है और अब अपने विस्तार के एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है.

डिजिटल युग की जरूरतों को समझते हुए इंडिया डेली 24×7 अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दायरा तेजी से बढ़ा रहा है. इसके तहत राज्य-वार डिजिटल चैनलों की शुरुआत की जा रही है, जिनमें पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्य शामिल हैं. इस विस्तार का उद्देश्य जमीनी खबरों को और अधिक प्रभावशाली तरीके से दर्शकों तक पहुंचाना, साथ ही फोकस्ड और पॉजिटिव वर्क कल्चर को मजबूती देना है.

मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य वशिष्ठ ने कहा कि दर्शकों के देखने के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में इंडिया डेली 24×7 ने एक और बड़ा कदम उठाया है. चैनल अब Samsung Plus, LG TV, Swift TV, Jio TV समेत सभी प्रमुख कनेक्टेड टीवी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस नई सुविधा के साथ दर्शक अब कहीं भी, कभी भी आसानी से इंडिया डेली का कंटेंट देख सकेंगे. यह कदम चैनल की पहुंच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित होगा.

अपने तेजी से हो रहे विस्तार को और मजबूत करने के लिए इंडिया डेली 24×7 विभिन्न राज्यों में अनुभवी और टेलेंटेड प्रोफेशनल्स की भर्ती कर रहा है. इसमें ब्यूरो हेड, प्रोड्यूसर, असाइनमेंट डेस्क, कैमरामैन और डिजिटल व सोशल मीडिया टीम के पद शामिल हैं. चैनल ऐसे लोगों को मौका देना चाहता है जो चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करने का जज्बा और हिम्मत रखते हों. साथ ही उनमें खबर को अलग नजरिये से देखने और खबरों को असरदार ढंग से पेश कर सकने की समझ हो.

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़, न्यूज सेंस और डिजिटल ट्रेंड्स की समझ अनिवार्य है. साथ ही एडिटोरियल और प्रोडक्शन टीम के साथ प्रभावी समन्वय, तेज रफ्तार न्यूजरूम में काम करने की क्षमता और कड़ी डेडलाइन को पूरा करने का अनुभव होना भी जरूरी है. जो उम्मीदवार मीडिया की दुनिया में कुछ अलग करने का सपना देखते हैं, वे अपना रिज्यूमे [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

इंडिया डेली 24×7 ने खुद को आज सिर्फ एक न्यूज चैनल नहीं, बल्कि नई सोच, नई ऊर्जा और नई पत्रकारिता के मंच के रूप में स्थापित किया है. जहां हौसले बुलंद हैं और उड़ान ऊंची.