India Pakistan Clash: भारत के हमले ने चार दिन में तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, ऑपरेशन सिंदूर बना POK के लिए तबाही

Operation Sindoor: इस अभियान की शुरुआत भारत ने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के इरादे से की, इसने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों को टारगेट किया.

Social Media
Ritu Sharma

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 7 मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की. इस सैन्य कार्रवाई में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और POK के आतंकी अड्डों, एयरबेस और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ा नुकसान पहुंचाया. अमेरिका की मध्यस्थता से भले ही संघर्षविराम की घोषणा हो गई हो, लेकिन इन चार दिनों में भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया.

बता दें कि भारत ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान और POK के अंदर 9 आतंकी शिविरों को टारगेट किया. महज 26 मिनट की कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादी मारे गए. हालांकि आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया, लेकिन बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह संख्या नेताओं को बताई.

मिसाइलें, ड्रोन और स्मार्ट हथियारों का किया इस्तेमाल

वहीं ऑपरेशन में राफेल फाइटर जेट्स से स्कैल्प क्रूज मिसाइलें, हैमर बम, एक्सकैलिबर गोला-बारूद से लैस M777 हॉवित्जर, और कामिकेज ड्रोन जैसे अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया. एक अधिकारी ने बताया, ''हमारे हमलों से पाकिस्तान का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और उनके जवाबी हमले असफल रहे.''

वायुसेना ने 8 पाक सैन्य ठिकानों पर किया हमला

बताते चाले कि 10 मई की सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर, चुनियन, पसरूर और सियालकोट जैसे प्रमुख ठिकानों पर हवाई हमले किए. इन हमलों में पाक के एयरबेस, रडार यूनिट्स और गोला-बारूद भंडार को गंभीर क्षति पहुंची.

एलओसी और IB पर भारी तनाव

साथ ही पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात तुर्की निर्मित 300 से ज्यादा ड्रोन भारत पर छोड़े, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया. इसके बाद पाकिस्तान ने 26 जगहों पर और हमले किए, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें विफल कर दिया.

पाक वायु रक्षा प्रणाली को भारी नुकसान

इसके अलावा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान को भारी और असहनीय क्षति हुई है. स्कार्दू, सरगोधा, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे एयरबेस बुरी तरह तबाह हुए हैं. एलओसी के पार उनके सैन्य कमांड और लॉजिस्टिक्स ढांचे पर भी जबरदस्त असर पड़ा है.''