क्या फिर बढ़ रहा जंग का खतरा? भारत को कॉपी करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान, अरब सागर में शुरू किया युद्धाभ्यास
भारत और पाकिस्तान ने एक ही समय में अरब सागर में बड़े सैन्य अभ्यास शुरू किए हैं. पाकिस्तान का युद्धाभ्यास भारत के 'त्रिशूल' अभ्यास वाले क्षेत्र से टकरा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब दोनों देशों की सेनाएं इतनी नजदीक अभ्यास कर रही हैं. सिर क्रीक क्षेत्र विवाद के कारण तनाव और बढ़ सकता है.
नई दिल्ली: अरब सागर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान ने उन्हीं समुद्री इलाकों में लाइव-फायर नौसैनिक अभ्यास शुरू कर दिए हैं, जहां भारत पहले से ही अपने सबसे बड़े सैन्य अभ्यास 'त्रिशूल' का संचालन कर रहा है. दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के युद्धाभ्यास अब एक ही समुद्री क्षेत्र में हो रहे हैं, जिससे गलती की कोई गुंजाइश नहीं बची है.
पाकिस्तान नौसेना ने शनिवार को घोषणा की कि 2 से 5 नवंबर तक उत्तरी अरब सागर के करीब 6,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में उसका युद्धाभ्यास चलेगा. यही इलाका भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना के 'त्रिशूल' अभ्यास का भी हिस्सा है. पाकिस्तान ने चेतावनी जारी की है कि सभी नौका चालक इस क्षेत्र से दूर रहें.
कब से हो रहा सैन्य अभ्यास?
उत्तरी अरब सागर का इलाका भारत और पाकिस्तान की समुद्री सीमाओं के पास है. ऐसे में दोनों अभ्यासों का एक-दूसरे के क्षेत्र में आना स्वाभाविक है लेकिन समय का मेल चिंता बढ़ाने वाला है. पाकिस्तान ने अपने अभ्यास की घोषणा ठीक दो दिन बाद की, जब भारत ने राजस्थान, गुजरात और अरब सागर तक फैला दो हफ्तों का 'त्रिशूल' अभ्यास शुरू किया. यह भारत का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है जो मई में पाकिस्तान के साथ हुई चार दिन की टकराव के बाद हो रहा है.
अभ्यास के दौरान क्यों आ रही दिक्कतें?
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी युद्धपोत सतह और पनडुब्बी स्तर पर लाइव फायरिंग कर रहे हैं, जो भारतीय नौसेना के अभ्यास क्षेत्र से टकरा रहा है. भू-खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमोन के अनुसार, दोनों देशों ने लगभग एक ही समुद्री क्षेत्र को अपने अभ्यास के लिए चिन्हित किया है.
क्या ऑपरेशन सिंदूर की छाया अभी भी बरकरार?
ये अभ्यास ऑपरेशन सिंदूर के सिर्फ छह महीने बाद हो रहे हैं. मई में हुए इस अभियान में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले जिसमें 26 लोग मारे गए थे उसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस ऑपरेशन ने दोनों देशों को युद्ध के मुहाने तक पहुंचा दिया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान अब भी मई की घटनाओं से उबर नहीं पाया है. उन्होंने अक्टूबर में सिर क्रीक क्षेत्र को लेकर सख्त चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो भारत की प्रतिक्रिया इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगी.
अभ्यासों के दायरे में कौन सा क्षेत्र आता है?
गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच 96 किलोमीटर लंबा सिर क्रीक क्षेत्र दोनों देशों के बीच विवादित है. यही क्षेत्र दोनों अभ्यासों के दायरे में आता है. इस विवाद पर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 13 सालों से कोई गंभीर वार्ता नहीं हुई है.