menu-icon
India Daily

'15 लाख करोड़ पड़े हैं, मैं खर्च नहीं कर पा रहा हूं', नागपुर में बोले गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा कि उनके पास 15 लाख करोड़ रुपये हैं, लेकिन काम करने वालों की कमी है. पैसा मार्केट में उपलब्ध है. उन्होंने 5 साल में 5 लाख नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा. विदर्भ की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर नागपुर को स्मार्ट सिटी बनाने पर जोर दिया. मिहान प्रोजेक्ट का उदाहरण देकर एक लाख रोजगार देने का दावा किया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'15 लाख करोड़ पड़े हैं, मैं खर्च नहीं कर पा रहा हूं', नागपुर में बोले गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर बेबाक अंदाज में नजर आए. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री डेवलपमेंट के कार्यक्रम में उन्होंने खुलासा किया कि 15 लाख करोड़ रुपये उनके पास पड़े हैं, पर खर्च नहीं हो पा रहे. वजह? काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे. गडकरी ने उद्यमियों से अपील की कि काम शुरू करें, रोजगार अपने आप बढ़ेंगे. विदर्भ के युवाओं के लिए बड़ा प्लान तैयार है.

पैसे की कमी नहीं, काम करने वालों की जरूरत

गडकरी ने कहा, "मैं काम करने वाला इंसान हूं. पैसे की कोई कमी नहीं. 15 लाख करोड़ रुपये पड़े हैं, खर्च नहीं कर पा रहा. मार्केट में पैसा भरा पड़ा है. लोग निवेश करने को तैयार हैं. बस, काम शुरू करने की देर है." उन्होंने उद्यमियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक बार प्रोजेक्ट शुरू हुआ, तो जॉब्स की बाढ़ आ जाएगी. 

5 साल, 5 लाख रोजगार का संकल्प

गडकरी ने स्पष्ट लक्ष्य रखा- अगले 5 साल में विदर्भ में 5 लाख नए रोजगार. उन्होंने कहा, "हम विदर्भ की इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाएंगे. इससे नागपुर स्मार्ट सिटी बनेगा, गांव विकसित होंगे." उन्होंंने उद्यमियों से अपील की कि उनका टारगेट यही हो. गडकरी ने भरोसा जताया कि जो वे कहते हैं, वह पूरा होता है.

मिहान: वादा पूरा, एक लाख को नौकरी

मिहान प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा, "शुरुआत में विरोध हुआ था. हमने कहा था – एक लाख रोजगार देंगे. आज एक लाख लोगों को नौकरी मिल चुकी है." यह उदाहरण देकर उन्होंने साबित किया कि बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. विदर्भ के युवाओं के लिए यही मॉडल दोहराने की बात कही. 

युवाओं के लिए रोजगार, विदर्भ का भविष्य

गडकरी का फोकस विदर्भ के युवाओं पर है. उन्होंने कहा, "एंप्लॉयमेंट ग्रोथ हमारा मुख्य उद्देश्य है. उद्योग जगत को आगे आना होगा." नागपुर को हब बनाने की योजना है. गांवों का विकास, स्मार्ट सिटी का सपना- सब रोजगार से जुड़ा है. गडकरी ने भरोसा दिलाया कि विदर्भ अब पीछे नहीं रहेगा.