INDIA Alliance Rally: चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने रविवार 31 मार्च को इंडिया गठबंधन के नेताओं को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने की अनुमति दे दी है. इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.
इंडिया गठबंधन की इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता नेता गोपाल राय ने इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल होंगे.
केजरीवाल सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आ रहे हैं. दिल्ली के लोग भी आने की तैयारी कर रहे हैं. हमें रैली की इजाजत मिल गई है.
VIDEO | Here's what Delhi minister and AAP leader Gopal Rai (@AapKaGopalRai) said on INDIA bloc's 'maha rally' called on March 31 at Ramlila Maidan in the national capital.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2024
"All big leaders of the INDIA alliance partners are coming to Ramlila Maidan in Delhi on March 31. People… pic.twitter.com/6nOHSAqo5k
गोपाल राय ने कहा कि रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला, भगवंत मान, चंपई सोरेन, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, डेरेक ओ ब्रायन, त्रिची शिवा, डी राजा, दीपकंकर भट्टाचार्य, कल्पना के नाम सोरेन और जी देवराजन के शामिल होने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम केजरीवाल के समर्थन में 'केजरीवाल को आशीर्वाद दो' व्हाट्सएप कैंपेन लॉन्च किया है. कैंपेन को लॉन्च करने के बाद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोगों से अपने पति के समर्थन में एक साथ आने के लिए अपील की है. इसके साथ-साथ उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जहां अरविंद केजरीवाल के समर्थक अपनी शुभकामनाएं और समर्थन संदेश भेज सकते हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!