कांग्रेस को बड़ी हार के बाद एक और झटका; I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक टली, जानें किस नेता ने क्या कहा?

तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के चुनावी नतीजों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से I.N.D.I.A गठबंधन के सभी नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई थी.

Naresh Chaudhary

INDIA Alliance Meeting Postpone: राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. 3 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुलाई गई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक टाल दी गई है. पूर्व में ये बैठक 6 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन कई बड़ी पार्टियों के नेताओं के नहीं आने पर ये बैठक को टालने का फैसला लिया गया है. 

2024 के लिए होनी थी चर्चा

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख नेताओं और सदस्यों ने बैठक में आने पर असमर्थतता जताई थी. बताया गया है कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा होनी थी.

सपा प्रवक्ता ने कही ये बात

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके पार्टी प्रमुख की बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. हालांकि प्रवक्ता ने ये भी कहा कि बैठक के बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं थी. अगर कोई सूचना आती है कि प्रोफेसर राम गोपाल यादव या राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से अधिकृत कोई अन्य नेता बैठक में जा सकते हैं. 

सीएम ममता बनर्जी हैं बिजी

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि वे 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. हालांकि ममता ने भी पूर्व में कहा था कि उन्हें बैठक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. 

नीतीश कुमार ने कही बीमारी की बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी 6 दिसंबर को नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं हैं. नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले नवगठित गठबंधन को प्राथमिकता नहीं देने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया था, क्योंकि सबसे पुरानी पार्टी राज्य विधानसभा चुनावों में व्यस्त थी. हालांकि नीतीश कुमार ने अपना स्वास्थ्य ठीक न होने की बात कह कर बैठक में न आने की बात कही है.