menu-icon
India Daily
share--v1

सोशल मीडिया को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच शुरू की

Income tax department started investigation of tax evasion: आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह केरल में लगभग 10 यूट्यूबर और सोशल मीडिया से जुड़े अन्य लोगों के बारे में इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की.

auth-image
Vineet Kumar
सोशल मीडिया को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच शुरू की

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों को प्रभावित करने वाले उन धुरंधरों और ‘कंटेंट' निर्माताओं के खिलाफ जांच शुरू की है, जो कथित तौर पर अपनी आय और मुनाफे को अपनी कमाई के अनुरूप नहीं दिखाते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. विभाग ने पिछले सप्ताह केरल में लगभग 10 यूट्यूबर और सोशल मीडिया से जुड़े अन्य लोगों के बारे में इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की. इन लोगों में ज्यादातर युवा कलाकार और अभिनेता शामिल हैं.  

सूत्रों ने कहा कि विभाग द्वारा की गई जांच से पता चला है कि ये लोग और ऑनलाइन ‘कंटेंट' निर्माता ‘पर्याप्त' कमाई कर रहे हैं, लेकिन इसे अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) या ‘फाइलिंग' में या तो दिखा नहीं रहे हैं या कम दिखा रहे हैं.

सोशल मीडिया मंचों को प्रभावित करने वाले और ऑनलाइन ‘कंटेंट' निर्माता वे होते हैं जिनके पास अपने अधिकार, ज्ञान, स्थिति या अपने दर्शकों के साथ संबंध के कारण किसी उत्पाद, सेवा या ब्रांड के बारे में अपने दर्शकों को ऑनलाइन जानकारी देने और उनके क्रय निर्णय या राय को प्रभावित करने की शक्ति होती है.

सूत्रों ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाने के तहत इन व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किए गए थे, ताकि उनकी ‘सटीक कर देनदारी' निर्धारित की जा सके. सूत्रों ने कहा कि विभाग कुछ मशहूर हस्तियों की भी ऐसी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रहा है.

सूत्रों ने बताया कि इन व्यक्तियों की तलाश करने और कुछ अन्य को नोटिस जारी करने से पहले विभाग द्वारा स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) डाटाबेस का भी इस्तेमाल किया गया था.