IND Vs SA

मंदिर दर्शन के लिए जा रहा पूरा परिवार खत्म, 800 फिट गहरी खाई में गिरी कार

ओवरटेक करने के चक्कर में इनोवा कार किनारे से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

@ysatyandra
Sagar Bhardwaj

महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दर्शन के लिए एक प्रसिद्ध मंदिर जाने के दौरान एक वाहन 800 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था पूरा परिवार

रजिस्ट्रेन नंबर MH15 BN 555 की इनोवा कार सप्तश्रृंगी माता मंदिर की ओर जा रही थी, उसी दौरान ड्राइवर ने भावरी झरने के पास ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया, इस क्षेत्र को तीखे मोड़ और संकरी सड़क के लिए जाना जाता है.

मोड़ पर ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

ओवरटेक करने के चक्कर में इनोवा कार किनारे से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सभी मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक पटेल परिवार से संबंध रखते थे और साथ में मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. मृतकों की पहचान कीर्ती पटेल (50), रासिला पटेल (50), वित्थल पटेल (65), लता पटेल (60), पचान पटेल (60) और मनीबेन पटेल (60) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सभी का एक दूसरे से बेहद करीबी रिश्ता था.

स्थानीय प्रशासन ने किया रेस्क्यू

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, सप्तश्रृंगी गाड आपदा प्रबंधन और सप्तश्रृंगी गाड ग्राम पंचायत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य को अंजाम दिया.

रेस्क्यू में आ रही परेशानी

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि गहरी खाई और घने भूभाग ने राहत कार्य को बेहद पेचीदा बना दिया था. उन्होंने बताया कि मलबा सड़क से 800 फीट नीचे पड़ा है और टीमें वहां पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं.