Madhya Pradesh News: जिस वर्दी को इंसान की सुरक्षा के लिए दिया जाता है, उसी वर्दी को कुछ पुलिसवाले दागदार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के बेतुल जिले से पुलिस की बर्बरता का एक रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है. बेतुल जिले के मल्टाई में पुलिस ने थाने के अंदर एक शख्स को खिड़की से बांधकर बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
पीड़ित ने एसपी के पास दर्ज कराई थी शिकायत
यह घटना 18 सितंबर की रात की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित अजय फड़कडे ने बेतुल एसपी निश्चल झारिया के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई.
मुलताई पुलिस स्टेशन में चाय बेचने वाले को खिड़की की ग्रिल से बांधकर उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा बांधा गया, पीड़ित को नशीले पदार्थ बेचने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था सब इंस्पेक्टर सस्पेंड हुए हैं जांच के आदेश हो गए pic.twitter.com/Fyknanw3Sn
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 21, 2024
ड्रग्स बेचने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
फड़कडे एक दुकान का मालिक है और उसे कथित तौर पर ड्रग्स बेचने के संदेह में हिरासत में लिया गया था. शिकायत के बाद एसआई सुनील सारेयाम को निलंबित कर दिया गया. एसपी ने बताया कि जांच चल रही है और जांच के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.