menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में पुलिस की बर्बरता, शख्स को खिड़की से बांधकर बुरी तरह पीटा, सब- स्पेक्टर सस्पेंड

जिस वर्दी को इंसान की सुरक्षा के लिए दिया जाता है, उसी वर्दी को कुछ पुलिसवाले दागदार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के बेतुल जिले से पुलिस की बर्बरता का एक रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Police brutality in Madhya Pradesh
Courtesy: mp news

Madhya Pradesh News: जिस वर्दी को इंसान की सुरक्षा के लिए दिया जाता है, उसी वर्दी को कुछ पुलिसवाले दागदार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के बेतुल जिले से पुलिस की बर्बरता का एक रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है. बेतुल जिले के मल्टाई में पुलिस ने थाने के अंदर एक शख्स को खिड़की से बांधकर बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

पीड़ित ने एसपी के पास दर्ज कराई थी शिकायत

यह घटना 18 सितंबर की रात की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित अजय फड़कडे ने बेतुल एसपी निश्चल झारिया के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई.

ड्रग्स बेचने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
फड़कडे एक दुकान का मालिक है और उसे कथित तौर पर ड्रग्स बेचने के संदेह में हिरासत में लिया गया था. शिकायत के बाद एसआई सुनील सारेयाम को निलंबित कर दिया गया. एसपी ने बताया कि जांच चल रही है और जांच के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.