यूपी-हिमाचल समेत 7 राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 13 शहरों में शीतलहर; IMD का बड़ा अपडेट
IMD ने 19 जनवरी से कई उत्तरी राज्यों के लिए बारिश, बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. तापमान और गिर सकता है, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है और मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
नई दिल्ली: जनवरी की ठंड अब ढलने की बजाय और तेज होने जा रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 19 जनवरी से उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए नया अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत सात राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही 13 से अधिक शहरों में शीतलहर का खतरा जताया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.
सात राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार 19 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 22 से 24 जनवरी के दौरान यह दायरा और बढ़ेगा. 23 जनवरी को कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका है. उत्तराखंड में भी 19, 21 और 22 जनवरी को मौसम बिगड़ सकता है.
उत्तर भारत में शीतलहर का बढ़ता खतरा
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा और रायबरेली के साथ पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और बठिंडा में ठंड का असर तेज रहेगा. हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में भी हालात गंभीर हो सकते हैं. सुबह और रात के समय ठंड सबसे ज्यादा महसूस होगी.
दिल्ली और यूपी में आज का मौसम
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. उत्तर प्रदेश में भी 10 से अधिक जिलों में शीतलहर का असर रहेगा. 22 से 24 जनवरी के बीच कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान का हाल
बिहार के पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में खतरनाक शीतलहर चल सकती है. मध्य प्रदेश के मंदसौर, रीवा और उमरिया में तापमान 5 डिग्री से नीचे जा सकता है. राजस्थान में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 22 जनवरी से बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं में बारिश का अनुमान है.
पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड में हरिद्वार, नैनीताल और केदारनाथ जैसे क्षेत्रों में तापमान 2 से 3 डिग्री गिर सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की चेतावनी है. हिमाचल प्रदेश के मनाली, लाहौल-स्पीति और कुल्लू में हल्की बूंदाबांदी संभव है. शिमला में तापमान 13 डिग्री अधिकतम और 3 डिग्री न्यूनतम रहने की संभावना है.
और पढ़ें
- किश्तवाड़ में सेना के जवानों का आतंकियों से दो-दो हाथ, जैश के 3 दहशतगर्दों के घिरे होने की आशंका
- Gaza के भविष्य पर बड़ा दांव, ट्रंप ने भारत को गाजा के 'बोर्ड ऑफ पीस' का हिस्सा बनने का दिया न्योता
- 'दोष साबित होने से पहले जमानत मिलना आरोपी का अधिकार', उमर खालिद मामले पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ का बड़ा बयान