'मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा, सारा दोष मुझपर ही मढ़ दिया', लेह हिंसा के बाद FCRA लाइसेंस रद्द करने पर बोले सोनम

लद्दाख में तनावपूर्ण माहौल के बीच गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक की संस्था सेमोल का FCRA पंजीकरण रद्द कर दिया है. उनकी संस्थाओं पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं. 

X
Sagar Bhardwaj

Leh violence: लेह हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने कथित FCRA उल्लंघन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ सीबीआई जांच बिठा दी है. सोनम वांगचुक ने सीबीआई जांच को लेकर कहा, 'मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है, कल की घटना आखिरी थी और सारा दोष सोनम वांगचुक पर ही मढ़ दिया.'

वांगचुक के एनजीओ का FCRA पंजीकरण रद्द

बता दें कि लद्दाख में तनावपूर्ण माहौल के बीच गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक की संस्था सेमोल का FCRA पंजीकरण रद्द कर दिया है. उनकी संस्थाओं पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं. 

अभी तक नहीं मिला FCRA का नोटिस

सोनम वांगचुक ने कहा कि मुझे सीबीआई जांच को लेकर नोटिस मिला जिसमें कहा गया कि आपकी संस्था ने विदेश से फंडिंग ली है लेकिन मुझे अभी तक FCRA का नोटिस नहीं मिला है. वांगचुक ने कहा कि हमें एफसीआरए का नोटिस नहीं मिला क्योंकि हमें विदेशों से फंड नहीं चाहिए.

सारा दोष मुझ ही पर मढ़ दिया गया

वांगचुक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की टीम हमारी निष्क्रीय सोलर हीटेड बिल्डिंग को अफगानिस्तान ले जाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने हमें फीस दी. यही नहीं हमें अपनी कृत्रिम ग्लेशियर की जानकारी साझा करने के लिए स्विटजरलेंड और इटली के संगठनों से टैक्स के साथ फीस मिली...हमें आईटी से समन मिल रहे हैं. मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता वांगचुक ने कहा कि कल लेह में हुई हिंसा आखिरी थी और सारा दोष मुझ ही पर मढ़ दिया गया.