IND Vs SA

हैदराबाद एयरपोर्ट पर हवाई संकट! कम विजिबिलिटी और विंडोज आउटेज से उड़ानों पर लगा ब्रेक

हैदराबाद के RGIA एयरपोर्ट पर खराब विजिबिलिटी और बुधवार सुबह हुए सिस्टम आउटेज के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई फ्लाइटें देरी से चलीं, कई डायवर्ट या रद्द करनी पड़ीं. एयरलाइंस ने मैनुअल चेक-इन शुरू कर यात्रियों को अपडेट जारी किए.

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA), हैदराबाद में बुधवार सुबह एक बार फिर उड़ान संचालन बाधित हुआ. मंगलवार से शुरू हुई दिक्कतों का सिलसिला जारी रहा, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार और अनिश्चितता झेलनी पड़ी. एयरपोर्ट ने यात्रियों को अपनी-अपनी एयरलाइन से रियल-टाइम अपडेट लेने की सलाह दी है, क्योंकि देरी और डायवर्जन लगातार जारी हैं.

कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानें डायवर्ट

मंगलवार को खराब विजिबिलिटी के चलते दो इनबाउंड फ्लाइट्स को रास्ता बदलना पड़ा. रियाद से हैदराबाद आ रही फ्लाइट XY325 को मुंबई डायवर्ट किया गया, जबकि पुणे से उड़ान भरने वाली 6E 352 को मजबूरन बेंगलुरु भेजा गया. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि मौसम में सुधार न होने पर आगे भी डायवर्जन की संभावना बनी हुई है.

आउटबाउंड फ्लाइट्स में भी देरी, लंबी कतारों से बढ़ी परेशानी

बुधवार को बाहर जाने वाली कई फ्लाइट्स ऑपरेशनल दिक्कतों और सिस्टम संबंधी समस्याओं के कारण देरी से रवाना हुईं. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • 6E 409 (HYD–VTZ)
  • 6E 785 (HYD–BOM)
  • 6E 944 (HYD–CCU)
  • 6E 2256 (HYD–DEL)
  • 6E 5003 (HYD–BOM)

देर रात तक एयरलाइन काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. कई लोग रिफंड, रीबुकिंग और जानकारी के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए.

कई उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें

फ्लाइट कैंसलेशन की संख्या भी बढ़ी. प्रभावित आउटबाउंड फ्लाइट्स में शामिल हैं:

  • 6E 240 (HYD–DEL)
  • 6E 6467 (HYD–IXM)
  • 6E 6361 (HYD–BLR)
  • 6E 922 (HYD–BBI)

आने वाली (अराइवल) रद्द उड़ानों में शामिल हैं:

  • 6E 206 (GOI–HYD)
  • 6E 6337 (AMD–HYD)
  • 6E 295 (MAA–HYD)
  • 6E 609 (IXM–HYD)
  • 6E 6360 (BLR–HYD)

अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइंस यात्रियों को लगातार जानकारी दे रही हैं और उनकी मदद की जा रही है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सर्विस आउटेज से चेक-इन सिस्टम ठप

बुधवार सुबह उड़ानों में देरी का एक और बड़ा कारण सामने आया, सिस्टम आउटेज. विभिन्न एयरपोर्ट्स पर चेक-इन और IT सिस्टम ठप पड़ गए. वाराणसी एयरपोर्ट ने यात्रियों को एक संदेश भेजकर बताया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में वैश्विक स्तर पर सर्विस बाधित होने से एयरपोर्ट के चेक-इन और IT सिस्टम प्रभावित हुए हैं.

इस तकनीकी गड़बड़ी से इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस प्रभावित हुईं. कई जगह मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया अपनानी पड़ी, जिससे देरी और बढ़ गई. माइक्रोसॉफ्ट और एयरलाइंस की ओर से इस मुद्दे पर त्वरित प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

यात्रियों को क्या करना चाहिए?

  • एयरपोर्ट ने सभी यात्रियों से अपील की है:
  • अपनी उड़ान से जुड़े ताज़ा अपडेट एयरलाइन से लेते रहें
  • समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे
  • देरी की संभावना को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय रखें

मौसम और तकनीकी गड़बड़ियों के कारण हालात फिलहाल चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.