11 महीने के बेटे और भाभी को दिया जहर फिर खुद कर ली आत्महत्या, जांच जारी

हैदराबाद के हस्तिनापुरम में जयकृष्णा एन्क्लेव में एक महिला ने अपनी भाभी और 11 महीने के बेटे को जहर देकर मार डाला और फिर खुद आत्महत्या कर ली. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

Freepik
Shilpa Srivastava

हस्तिनापुरम: हैदराबाद के हस्तिनापुरम में जयकृष्णा एन्क्लेव है, जिसमें एक अलग मामला सामने आया है. यहां के मीरपेट पुलिस स्टेशन के इलाके में एक 27 साल की महिला सुष्मिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुष्मिता ने आत्महत्या करने से पहले अपने 11 महीने के बेटे अश्वंथ नंदन रेड्डी को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सिर्फ इतना ही नहीं, उसने अपनी 45 साल की भाभी ललिता को भी जहर दे दिया. ललिता का फिलहाल अस्तपाल में इलाज चल रहा है. 

इस घटना में सुष्मिता ने सबसे पहले अपने छोटे बेटे और ललिता को जहर दिया. इस दौरान बच्चे की मौत हो गई और ललिता को तुरंत मेडिकल मदद दी गई. फिलहाल अधिकारी ललिता की हाल पर नजर बनाए रखे हुए हैं. इन दोनों को जहर देने के बाद सुष्मिता ने खुद को भी फांसी लगा दी. इसके पीछे क्या कारण रहा, इसका पता लगाया जा रहा है. हालांकि, सुष्मिता की आत्महत्या के बाद यह काम थोड़ा मुश्किल हो रहा है. 

पति पर उत्पीड़न के आरोप:

इस मामले की जांच करते हुए एक औपचारिक शिकायत सामने आई है जिसमें सुष्मिता के पति, यशवंत रेड्डी पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम सुष्मिता ने शायद इसलिए ही उठाया है. परिवार के सदस्यों ने लगातार भावनात्मक या घरेलू हिंसा को एक संभावित कारण बताया है. हालांकि, जब तक जांच चल रही है, तब तक इस बार में कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा. पुलिस जल्द ही इसकी पुष्टि कर सकती है.

पुलिस ने पूरी जांच की शुरू:

मीरपेट पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया. पुलिस ने आत्महत्या, जहर देने और उत्पीड़न के दावों की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच के अनुसार, सुष्मिता के घर में घरेलू कलह चल रही थी. फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान सामने आने के बाद और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.

नोट: अगर आपके मन में कभी सुसाइड करने का ख्याल आए तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं. इससे आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं.