हिमाचल में टोल प्लाजा को निगल गई नदी, वीडियो में देखें ब्यास नदी का रौद्र रूप
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ब्यास नदी की तेज लहरें हिमाचल के टोल प्लाजा से गुजरती नजर आ रही है.
Himachal Toll Plaza Beas River Floods: हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से ठप हो चुका है. जिसकी वजह से गांव वालों के साथ-साथ सैलानियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुल्लू के एक मेन टोल प्लाजा पर ब्यासा नदी उफनात नजर आ रहा है.
मानसूनी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है, जिसकी वजह से कई सड़कें पानी के साथ बह गई और वहां पानी जम गया है. कुल्लू और मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराओं की वजह से सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
ब्यास नदी की तेज लहरों में डूबा टोल
हिमाचल का हाल एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पूरी तरह से पानी के अंदर डूब चुका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अभियंता की ओर से बताया गया कि ब्यास नदी की तेज लहरों की वजह से कई हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक राजमार्ग का लगभग 200 मीटर से ज्यादा का हिस्सा पानी में बह गया है. सड़कें ही नहीं बल्कि आस-पास के ढाबे, रेस्टोरेंट और दुकानों में भी बाढ़ का पानी भर चुका है. टूरिस्ट जहां के तहां फस गए हैं. स्थानिय निवासियों का कहना है कि इस बार मानसून का विनाशकारी रूप देखने को मिला.
बारिश के कारण आमजीवन प्रभावित
बारिश के कारण ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अचानक बादल फटने के कारण कई गांवों में बाढ़ आ गया. जिसमें इंसानों के साथ-साथ मवेशियों पर भी जान का खतरा बन गया. काम-धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है और लोगों को अपनी आम जरूरतों के लिए भी दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से लेकर अभी तक बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.