menu-icon
India Daily

'PM हमेशा हिंदू ही होगा', ओवैसी के 'हिजाब वाली पीएम' बयान पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का करारा जवाब

हिजाब पहनने वाली बेटी के प्रधानमंत्री बनने की ओवैसी की टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताया. भाजपा नेताओं के जवाब से सियासी बहस तेज हो गई है.

Kanhaiya Kumar Jha
'PM हमेशा हिंदू ही होगा', ओवैसी के 'हिजाब वाली पीएम' बयान पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का करारा जवाब
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारत में प्रधानमंत्री पद को लेकर एक बार फिर संविधान, धर्म और राजनीति पर बहस छिड़ गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने भविष्य में हिजाब पहनने वाली बेटी के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. यह विवाद मुंबई नगर निगम चुनाव प्रचार के बीच और गहरा गया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय संविधान की समावेशी भावना का हवाला देते हुए कहा था कि उनका सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बने. उन्होंने पाकिस्तान के संविधान से तुलना करते हुए कहा कि वहां गैर मुस्लिमों को शीर्ष पदों से वंचित रखा गया है, जबकि भारत का संविधान हर नागरिक को समान अवसर देता है. ओवैसी का यह बयान चुनावी माहौल में तुरंत चर्चा का विषय बन गया.

हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संवैधानिक रूप से प्रधानमंत्री बनने पर कोई रोक नहीं है और कोई भी नागरिक इस पद तक पहुंच सकता है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र और हिंदू सभ्यता वाला देश है. सरमा ने दावा किया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू ही होगा.

भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा प्रवक्ताओं ने भी ओवैसी के बयान को लेकर आक्रामक रुख अपनाया. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि संविधान में प्रधानमंत्री के पहनावे को लेकर कोई शर्त नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है. उन्होंने ओवैसी को चुनौती दी कि पहले वे अपनी पार्टी में किसी हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिला को अध्यक्ष बनाकर दिखाएं.

पार्टी नेतृत्व पर सवाल

भाजपा नेताओं ने ओवैसी से यह भी पूछा कि उन्होंने अब तक अपनी पार्टी में किसी महिला या पसमांदा समुदाय के व्यक्ति को शीर्ष नेतृत्व क्यों नहीं सौंपा. उनका कहना था कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़े सपने देखने से पहले ओवैसी को अपनी पार्टी में समावेशिता दिखानी चाहिए. इस बयान के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए.

चुनावी माहौल में गरमाई बहस

यह पूरा विवाद ऐसे समय सामने आया है जब मुंबई में नगर निगम चुनावों का प्रचार अपने चरम पर है. 15 जनवरी को होने वाले मतदान और 16 जनवरी को आने वाले नतीजों से पहले नेताओं के बयानों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. विश्लेषकों का मानना है कि धर्म और पहचान से जुड़े ऐसे बयान चुनावी रणनीति का हिस्सा भी हो सकते हैं.