'आप ऐसा नहीं कर सकते...', बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में हंगामा, ओम बिड़ला और अभिषेक बनर्जी में हुई जोरदार बहस
अभिषेक बनर्जी ने परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब कोई 60 साल पुराने मुद्दों को उठाता है, जब कोई नेहरू या आपातकाल पर बात करता है तब आप कुछ नहीं बोलते, लेकिन जब में केवल 5 साल पहले के मुद्दों को उठा रहा हूं तो आप मुझसे कह रहे हैं कि वर्तमान मुद्दों पर बात करें. यह पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं चलेगा. आप ऐसा नहीं कर सकते.'
Budget 2024: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. अब इस बजट पर संसद में बहस जारी है. बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला. मामला इतना बिगड़ गया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और टीएमसी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच तीखी बहस हो गई.
बजट पर चर्चा के दौरान टीएमसी नेता ने नोटबंदी और तीन कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अभिषेक से कहा कि आप पिछले मुद्दों को ना उठाएं केवल वर्तमान बजट से जुड़े हुए मुद्दों पर बात करें. इसके बाद बिड़ला और बनर्जी के बीज बहस छिड़ गई.
यह पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं चलेगा
अभिषेक बनर्जी ने परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब कोई 60 साल पुराने मुद्दों को उठाता है, जब कोई नेहरू या आपातकाल पर बात करता है तब आप कुछ नहीं बोलते, लेकिन जब में केवल 5 साल पहले के मुद्दों को उठा रहा हूं तो आप मुझसे कह रहे हैं कि वर्तमान मुद्दों पर बात करें. यह पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं चलेगा. आप ऐसा नहीं कर सकते.'
अब आपको परेशानी हो रही है
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, 'जब बिप्लब देब 50 साल पुराने आपातकाल के मुद्दे को उठा रहे थे तब आप चुप थे लेकिन जब मैं नोटबंदी के मुद्दे को उठा रहा हूं तो आपको परेशानी हो रही है.' अभिषेक बनर्जी ने दावा कि 2020 में विवादित कृषि कानूनों को संसद में विपक्ष के सुझाव के बिना ही पास कर दिया गया था.
जब स्पीकर बोलता है तो सही बोलता है
इस पर ओम बिड़ला ने उन्हें रोकते हुए कहा कि माननीय अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त कर लें क्योंकि तीनों कृषि कानूनों पर सदन में साढ़े पांच घंटे तक चर्चा चली थी. जब टीएमसी ने दावा किया कि सदन में विवादित कृषि कानूनों पर कोई चर्चा नहीं हुई थी तो बिड़ला ने कहा, 'जब स्पीकर बोलता है तो सही बोलता है. आप अपने आप को करेक्ट करो. जब मैं बोल रहा हूं तो मैं कभी गलत नहीं बोलता.'