menu-icon
India Daily
share--v1

हमास ने इजराइल एयरपोर्ट पर बरसाए रॉकेट, उड़ानें रद्द; गाजा हुआ ब्लैकआउट

इजराइली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हमास मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि फिलिस्तीनी एन्क्लेव में एकमात्र बिजली स्टेशन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद बुधवार को गाजा में बिजली गुल हो गई.

auth-image
Gyanendra Sharma
हमास ने इजराइल एयरपोर्ट पर बरसाए रॉकेट, उड़ानें रद्द; गाजा हुआ ब्लैकआउट

नई दिल्ली: इजराइली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हमास मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि फिलिस्तीनी एन्क्लेव में एकमात्र बिजली स्टेशन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद बुधवार को गाजा में बिजली गुल हो गई. इससे दो दिन पहले इजराइल ने कहा था कि वह गाजा पर "संपूर्ण नाकाबंदी" लगाने जा रहा है, जिसमें क्षेत्र में भोजन और ईंधन प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है.

गाजा ब्लैकआउट  

इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने घोषणा की थी कि सब कुछ बंद कर दिया जाएगा. 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद इज़राइल द्वारा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में कटौती करने के बाद गाजा पहले से ही पूरी तरह से बिजली ब्लैकआउट का सामना कर रहा था. दूसरी ओर, हमास द्वारा तेल अवीव में हवाई अड्डे पर रॉकेटों की बारिश के बाद इज़राइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें निलंबित कर दी गईं.

3,000 से अधिक लोगों की मौत

इजराइल और हमास समूह के बीच युद्ध बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया और अब तक दोनों पक्षों की ओर से मरने वालों की कुल संख्या 3,000 से अधिक हो गई है. एनबीसी ने बिडेन प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि जैसे ही मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा पट्टी में नागरिक हताहतों की संख्या को कम करने का आग्रह किया. अधिकारियों के अनुसार, बिडेन प्रशासन वर्तमान में नागरिकों के लिए गाजा से सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए अन्य देशों के साथ काम कर रहा है.

फास्फोरस  बम का हुआ इस्तेमाल

इजराइल हमास के हमले के बाद से पूरी तरह से चीढ़ा हुआ है. हर दिन गाजा पट्टी पर रॉकेट से हमला कर रहा है. फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी 'वाफा' के मुताबिक, इजराइली सेना ने गाजा से लगे हुए अल-करामा शहर पर इजराइल ने प्रतिबंधित फास्फोरस बम का इस्तेमाल किया. ये बम काफी घातक है. इससे ऑक्सीजन लेवक कम हो जाता जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.