दिल्ली ब्लास्ट का हमास कनेक्शन! आरोपी दानिश के फोन में NIA को मिला कुछ ऐसा कि मची सनसनी
दिल्ली विस्फोट मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में अब NIA को कुछ ऐसा हाथ लगा है कि जिससे इस हमले के हमास से कनेक्शन की बात सामने आ रही है. फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है.
नई दिल्ली: दिल्ली विस्फोट की जांच में नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसी NIA को मुख्य साजिशकर्ता में से एक बताए जा रहे जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश के फोन से ड्रोन और हथियारों से जुड़ी कई तस्वीरें मिली है. दानिश ने हमास की तरह हथियारबंद ड्रोन से जुड़े सभी सबूतों को नष्ट कर दिया था. दानिश के फोन से बरामद हुई तस्वीरों में हमास की तरह हथियारबंद ड्रोन का पैटर्न साफ दिखाई दे रहा है.
जानकारी के अनुसार, NIA की टीम को दानिश के फोन से बड़ी संख्या में ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर की फोटो और वीडियो मिली हैं. जांच में दानिश के फोन से ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिसमें ड्रोन पर विस्फोटक सामग्री को फिट करते हुए भी दिखाया गया है. इन सभी वीडियो को सह-साजिशकर्ता तक एक खास मोबाइल ऐप के जरिए भेजा गया था.
हमास से है कनेक्शन
एजेंसी ने बताया कि दानिश के मोबाइल में मिले इस ऐप से कुछ विदेशी नंबर भी मिले है. जांच में यह भी सामने आया है कि यह आतंकी समूह ऐसे नया और संशोधित ड्रोन बनाने की भी तैयारी कर रहा था, जो लगभग 25 किलोमीटर तक की दूरी तक उड़ान भर सके.
जांचकर्ताओं ने ये भी पुष्टि की है कि आतंकी मॉड्यूल उन ग्लाइडिंग रॉकेट जैसे हथियारों का भी अध्ययन कर रहा जिसे हमास द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के अनुसार, ऐसे रॉकेट को जमीन या हाथ से भी दागा जा सकता है, जिसके कारण ये एक कम लागत वाला विकल्प है. एक रॉकेट को 20 सेकंड और तीन रॉकेट को एक मिनट में फायर किया जा सकता है. हमास द्वारा इन रॉकेट का इस्तेमाल बड़े क्षेत्र को कवर करने के लिए किया जाता है.
कौन है दानिश?
NIA द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, दानिश को 17 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. दानिश पर आरोप है कि उसने दिल्ली विस्फोट में शामिल आतंकी मॉड्यूल को ड्रोन को संशोधित करने और रॉकेट बनाने में तकनीकी सहायता प्रदान की थी. दानिश ने ज्यादा विस्फोट सामग्री से लोस ड्रोन बनाने का भी प्रयास किया था. फिलहाल जांच एजेंसियां उसके फोन से बरामद तस्वीरों की जांच में लगी हैं.
और पढ़ें
- अब भी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’? भारतीय नौसेना प्रमुख के बयान सुनकर पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को नहीं आएगी नींद!
- 'सेना विरोधी सोच', कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने आर्मी को लेकर ऐसा क्या कहा कि आगबबूला हुई बीजेपी
- पुतिन-मोदी मुलाकात में बड़ा हथियार सौदा तय? एजेंडे में Su-57 लड़ाकू जेट और S-400 सिस्टम