Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि हिंसा का कारण बने अवैध मदरसे की जगह अब पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने उपद्रवियों और दंगाइयों को लेकर भी बड़ी घोषणा की है.
हल्द्वानी के बनभुलरपुरा में प्रशासन की ओर से अवैध मदरसा और अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 8 फरवरी को बड़े स्तर पर हिंसा हो गई थी. हिंसा में करीब 7 लोगों की मौत भी हो गई. पुलिस ने इस मामले में करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 5000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं. बाकी आरोपियों की तलाश में तेजी से धरपकड़ की जा रही है.
बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2024
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/kUQsHCCpeq
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी को भी देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!