menu-icon
India Daily

Haldwani violence: जो बना हल्द्वानी हिंसा की जड़, उस पर CM धामी का बड़ा ऐलान, जानें अब वहां क्या बनेगा?

Haldwani violence: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंध धामी ने हल्द्वानी हिंसा मामले में बड़ा एक्शन लिया है. अवैध मदरसा और अतिक्रमण को लेकर किए ऐलान के बाद अधिकारी कवायद में जुट गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haldwani violence, CM Pushkar Singh Dhami, Haldwani illegal madrasa

Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि हिंसा का कारण बने अवैध मदरसे की जगह अब पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने उपद्रवियों और दंगाइयों को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. 

हल्द्वानी के बनभुलरपुरा में प्रशासन की ओर से अवैध मदरसा और अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 8 फरवरी को बड़े स्तर पर हिंसा हो गई थी. हिंसा में करीब 7 लोगों की मौत भी हो गई. पुलिस ने इस मामले में करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 5000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं. बाकी आरोपियों की तलाश में तेजी से धरपकड़ की जा रही है.

देवभूमि की शांति से कोई नहीं कर सकता है खिलवाड़

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी को भी देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.