गुरुग्राम पुलिस ने जापानी टूरिस्ट को भी नहीं छोड़ा, रिश्वतखोरी का वीडियो आया सामने, 'इंटरनेशनल बेइज्जती' कराने वाले तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस के तीन कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ये पुलिसकर्मी एक जापानी नागरिक से हेलमेट नियम तोड़ने के मामले में 1000 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है.
हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की ईमानदारी पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी न केवल रिश्वत लेते नजर आए, बल्कि चालान की जगह नकद लेकर बिना रसीद दिए वाहन चालकों को जाने भी दे रहे थे. यह वीडियो किसी आम शख्स ने नहीं बल्कि एक जापानी टूरिस्ट ने रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और कार्रवाई करनी पड़ी.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की. डीसीपी ट्रैफिक ने जोनल ऑफिसर ईएसआई करण सिंह, कॉन्स्टेबल शुभम और एचजीएच भूपेंद्र को निलंबित करने का आदेश जारी किया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बैठे एक शख्स से एक हजार रुपये की मांग कर रहे थे. जब उसने मशीन से भुगतान करने की बात कही तो पुलिस ने इनकार कर दिया और नकद ले लिया.
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
डीसीपी ट्रैफिक ने साफ कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही जनता से अपील भी की है कि अगर किसी को भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत या गड़बड़ी की भरोसेमंद जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचना दें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9999981800 और ईमेल आईडी acptraffichq.ggm@gmail.com जारी की गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
वीडियो में कैद पूरा वाकया
वीडियो में दिखता है कि गुरुग्राम पुलिस का नाका लगा था. एक महिला स्कूटी चला रही थी, उसने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन पीछे बैठे शख्स ने हेलमेट नहीं लगाया था. पुलिस ने उन्हें रोका और चालान की बात कही. पुलिसकर्मी ने साफ कहा कि चालान एक हजार रुपये का होगा. जब शख्स ने मशीन से पेमेंट करने की बात कही तो पुलिस ने मना कर दिया और नकद मांगा. इसके बाद शख्स ने 500-500 रुपये के दो नोट दिए, लेकिन पुलिस ने रसीद नहीं दी. वहीं वीडियो में शख्स ये भी कहता है कि कई लोग आसपास बिना हेलमेट लगाए घूम रहे हैं लेकिन उनका चालान पुलिस नहीं कर रही है.
लोगों में नाराजगी और सवाल
इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिसकर्मी खुद नियम तोड़ने के बदले रिश्वत लेने लगेंगे, तो सड़क सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी. स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
और पढ़ें
- अगले 24 घंटे कयामत से कम नहीं! हिमाचल, उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को लेकर IMD की डरावनी चेतावनी
- Women Quit Government Job: महिला ने छोड़ी सरकारी नौकरी, वजह जानकर दो धड़ों में बंटा सोशल मीडिया
- बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश, 'बागी 4' के सामने दम भरेगी 'द बंगाल फाइल्स'? ओपनिंग डे पर करेगी इतनी कमाई!