IMD

गुजरात के नवसारी में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया शराब तस्कर का पीछा, अवैध शराब से भरी कार की बरामद, वीडियो आया सामने

गुजरात के नवसारी में पुलिस और शराब तस्कर के बीच रोमांचक पीछा हुआ. तस्कर पुलिस को देखकर कार लेकर फरार हो गया, लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार बरामद की.

social media
Kuldeep Sharma

नवसारी जिले में बुधवार को एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया, जो किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसा लगा. पुलिस से बचने के लिए एक शराब तस्कर ने तेज रफ्तार में कार भगाई, जिसके बाद पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ उसके पीछे लगी. 

यह पीछा कई किलोमीटर तक चला और इस दौरान कई लोग सड़क किनारे खड़े होकर स्थिति को देखते रह गए. अंततः तस्कर कार छोड़कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने अवैध शराब से भरी पूरी कार अपने कब्जे में ले ली.

फिल्मी अंदाज में शुरू हुआ पीछा

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, टीम नियमित गश्त पर निकली थी, तभी एक संदिग्ध कार उनकी नजर में आई. कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक अचानक तेजी से आगे बढ़ गया. इतना ही नहीं, उसने सड़क पर मौजूद वाहनों के बीच से तेज रफ्तार में निकलने की कोशिश की, जिससे पुलिस को मामला गंभीर लगा और तुरंत पीछा शुरू किया.

कई किलोमीटर तक दौड़ी पुलिस की गाड़ी

पीछा शुरू होने के बाद दोनों वाहनों के बीच दूरी कई बार घटी-बढ़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए कार के ठीक पीछे चल रही थी. सड़क पर ट्रैफिक कम होने की वजह से तस्कर तेजी से आगे निकलने की कोशिश करता रहा. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही थी कि कार को घेराबंदी करके रोका जा सके.

बीच सड़क में कार छोड़कर भागा तस्कर

कई मिनट तक चले इस रोमांचक पीछा के बाद तस्कर शायद दबाव में आ गया. आखिरकार उसने एक मोड़ पर कार रोकी और मौके का फायदा उठाकर पैदल जंगल की तरफ भाग निकला. पुलिस जब तक वहां पहुंची, वह अंधेरे में गायब हो चुका था. हालांकि, पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पकड़ा जाएगा क्योंकि उसके भागने के फुटेज साफ मिले हैं.

कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो अंदर अवैध शराब की भारी खेप मिली. अधिकारियों ने बताया कि कार पूरी तरह अवैध शराब की पेटियों से भरी हुई थी. प्राथमिक जांच के अनुसार शराब को जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि तस्कर किन लोगों के लिए शराब ले जा रहा था और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूरा वीडियो

घटना का वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में पुलिस का हाई-वोल्टेज पीछा और तस्कर का कार छोड़कर भागना साफ नजर आता है. लोग इस घटना को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं- कुछ इसे फिल्मी घटना बता रहे हैं, तो कुछ पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं.