गुजरात में आज यानी शुक्रवार को कई बार धरती डोली है. ऐसा लग रहा है जैसे किसी बड़े खतरे की चेतावनी है. राजकोट जिले में महज 4 घंटे के भीतर 9 झटके महसूस हुए हैं. लगातार आ रहे इस भूकंप की वजह से लोगों में थोड़ा डर का भी माहौल है.
राजकोट के लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर धरती बार-बार क्यों डोल रही है. एक दिन में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. हालांकि यह झटके बहुत तेज नहीं है लेकिन थोड़ा भी अहसास लोगों को डराने के लिए काफी होता है.
भूवैज्ञानिक विभाग ने भूकंप ने रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता दर्ज की है. आज यानी शुक्रवार को पहला झटका सुबह 6.19 बजे महसूस हुआ. सुबह के समय शांति होने की वजह से लोगों ने इसे काफी अच्छे से महसूस किया. हालांकि इतना यह झटके बहुत तेज नहीं थे, जिस वजह से किसी भी तरह की हताहत की कोई खबर नहीं मिली है. इसके बाद सुबह एक घंटे के अंदर ही दूसरा झटका भी महसूस किया. यह झटका पहले से और ज्यादा तेज थी पहले झटके की तीव्रता 2.7 थी वहीं दूसरी रिक्टर स्केल पर 3.8 दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार के रात को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. लगातार आ रहे इन भूकंप का केंद्र उपलेटा से के आस पास रहा है.
उपलेटा के साथ-साथ धोराजी और जेतपुर के भी लोगों ने अचछे से भूकंप के झटके को महसूस किया. हालांकि लगातार आ रहे भूकंप के झटके की जांच के लिए वहां टीम पहुंची और उन्होंने लोगों से ना डरने की अपील की. इस भूकंप के झटके के कारण जेतपुर की स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई. आपको बता दें कि गुजरात में भूकंप का इतिहास रहा है. साल 2001 में सबसे बड़ा भूकंप आया, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. राजकोट के साथ-साथ कच्छ भी भूकंप के जोन में आता है. हाल के दिनों कई हल्के झटके महसूस हुए हैं. विशेषज्ञों ने इसे किसी बड़े भूकंप का आहट कहा है. इसके लिए लोगों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.