महिला से संबंध बनाने को लेकर हुआ विवाद, दोस्त ने 20 साल के युवक की बेरहमी से की हत्या, शव के किए कई टुकड़े

गुजरात में 20 वर्षीय रमेश महेश्वरी की उसके दोस्त किशोर ने हत्या कर दी. दोनों के बीच एक महिला को लेकर विवाद हुआ था. किशोर ने हत्या के बाद शरीर के टुकड़े काटकर बोरवेल और जमीन में छिपा दिए.

Pinterest
Km Jaya

नखत्राणा: गुजरात में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने कर दी और हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगह छिपा दिए. नखत्राणा के मुरु गांव का रहने वाला 20 साल का रमेश महेश्वरी छह दिन से लापता था. परिवार के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की.

जांच के दौरान शक रमेश के दोस्त किशोर पर गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसी पूछताछ में वारदात की सच्चाई सामने आई. पुलिस के मुताबिक रमेश और किशोर दोनों एक ही महिला को जानते थे. किशोर ने उस महिला को सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर उसके साथ संबंध बनाने का दबाव डाला था. महिला ने यह बात रमेश को बताई. इसके बाद दोनों दोस्तों के बीच विवाद हुआ.

विवाद ने कैसे लिया हत्या का रूप?

यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और हत्या का रूप ले लिया. इस मामले के पूछताछ में किशोर ने यह स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर रमेश को मारने की योजना बना ली थी. जिसके बाद किशोर रमेश को गांव के बाहर एक सुनसान जगह ले गया जहां उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शरीर को काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया. सिर, हाथ और पैर अलग कर दिए. शरीर के कुछ हिस्से को मिट्टी में दबा दिया जबकि कटे हुए हिस्सों को एक बोरवेल में फेंक दिया. 

पुलिस को घटनास्थल से क्या मिला?

किशोर के कबूलनामे के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची. वहां से मिट्टी में दबा शव बरामद किया गया. बोरवेल में फेंके गए शरीर के हिस्सों को भी निकाल लिया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सभी सबूत जुटा लिए गए हैं और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पर सख्त धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा. फिलहाल किशोर को हिरासत में रखा गया है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.