Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्रियों की लिस्ट में जानें किसका नाम
Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नए मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. 25 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल में 15 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा यह विस्तार, जिसमें रिवाबा जडेजा और अल्पेश ठाकोर जैसे नेताओं को भी मौका मिल सकता है.
Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सभी राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य सरकार के 16 मंत्रियों ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार नया मंत्रिमंडल 25 सदस्यों का हो सकता है, जिसमें 15 नए चेहरे शामिल किए जाएंगे, जबकि कुछ पुराने मंत्री भी अपनी जगह दोबारा बनाए रख सकते हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
कौन-कौन हो सकते हैं नए मंत्री?
सूत्रों ने बताया कि नए मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना वाले नेताओं में प्रमुख हैं.
- जीतूभाई वाघानी
- अर्जुन मोढवाडिया
- डॉ. प्रद्युम्न वाजा
- नरेश पटेल
- रिवाबा जडेजा
- अल्पेश ठाकोर
- प्रवीण माली
- अनिरुद्ध दवे / अमित ठाकर
- रमेश सोलंकी
- उदय कानगढ़
- जयराम गावित
- पीसी बरंडा
- कांतिभाई अमृतिया
- दर्शना वाघेला
इसके अलावा कुछ पुराने मंत्री भी फिर मौका पा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- ऋषिकेश पटेल
- कनुभाई देसाई
- कुंवरजी बावलिया
- बलवंतसिंह राजपूत
- हर्ष संघवी
- प्रफुल्ल पनसेरिया
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि नए मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्री हो सकते हैं, जिसमें मौजूदा मंत्रिपरिषद के लगभग 6 सदस्य दोबारा शामिल होंगे.
इस बार शामिल नहीं होंगे जगदीश विश्वकर्मा
गुजरात विधानसभा के कुल 182 सदस्यों को ध्यान में रखते हुए संविधान के अनुसार अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस बार राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की 'एक व्यक्ति, एक पद' नीति के चलते विश्वकर्मा को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली है. वह इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की जगह गुजरात बीजेपी अध्यक्ष बने थे.
और पढ़ें
- Akshay Kumar AI Video: बॉम्बे हाईकोर्ट ने अक्षय कुमार के पक्ष में लिया बड़ा फैसला, AI वीडियो हटाने का दिया आदेश
- India-Pakistan Border: पाकिस्तान को सता रहा भारत का खौफ, तालिबान संग तनाव के बीच पाक रक्षा मंत्री का डर आया सामने
- Electric SUV 2025: भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी की बढ़ती धूम, टाटा से लेकर किआ तक; स्टाइल, टेक और रेंज के बारे में जानें