कच्छ: आज सुबह-सुबह गुजरात के कच्छ जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह करीब 4:30 बजे आया. भूकंप जमीन के नीचे करीब 10 किलोमीटर की गहराई में शुरू हुआ. इसका सटीक स्थान 23.65 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.23 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास रिकॉर्ड किया गया.
बता दें कि यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने शेयर की. एजेंसी ने लोगों को बताया कि यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट सूचित करने के लिए यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट की. इस दौरान किसी के घायल होने या इमारतों या संपत्ति को किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
EQ of M: 4.4, On: 26/12/2025 04:30:02 IST, Lat: 23.65 N, Long: 70.23 E, Depth: 10 Km, Location: Kachchh, Gujarat.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 25, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/22QSBf5XDd
गुजरात भूकंप संभावित राज्य के रूप में जाना जाता है. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, राज्य ने पिछले 200 वर्षों में 9 बड़े भूकंप आए हैं. इसके कारण अधिकारी हमेशा इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि पर कड़ी नजर रखते हैं. यहां पर सबसे गंभीर भूकंपों में से एक 2001 में इसी क्षेत्र में आया था.
कच्छ में 26 जनवरी, 2001 को भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.9 थी. इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर के पास था. भूकंप ने लगभग पूरे गुजरात राज्य को प्रभावित किया और भारी तबाही मचाई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उस आपदा में लगभग 13,800 लोगों की जान चली गई थी और करीब 1.67 लाख लोग घायल हुए.